Story Content
क्या मुक्ता और उसके बच्चों को रहना पड़ेगा लक्ष्मी के साथ? क्यों मंजरी ने किया नील को सपोर्ट? क्या नील कर पाएगा अपने मोहित काका की आखिरी इच्छा पूरी? क्यों लीना को हुआ नील की अजीबो-गरीब हरकत देखकर शक? स्टारप्लस के सिरीयल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में आपको देखने को मिलने वाले हैं काफी ही दिलचस्प टिव्स्ट एंट टर्नस.
क्या नील करेगा लीना से शादी के लिए इंकार?
जहां पर शो के आने वाले एपिसोड होने वाले हैं
एंटरटेनमेंट से भरपूर. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नील अपनी शादी को
लेकर बिलकुल भी खुश नहीं होगा. जिसके चलते वो अपनी आई यानी की लीना से बात करने कि
कोशिश करेगा. लेकिन लीना नील के आगे लड़की के गुड़गान गाना शुरू कर देगी. जिसके
चलते नील लीना को लड़की से मिलने के लिए साफ मना कर देगा.
क्यों नील पर भड़की लीना?
ऐसे में नील की ना सुनने के बाद पुरा परिवार
इकट्ठा हो जाएगा. जहां वो नील को शादी करने के लिए खूब समझाते हुए नज़र आने वाले
हैं. लेकिन वहीं नील तेजस्विनी के कारण अपनी आई को मना कर देगा. जिसे सुनने के बाद
लीना नील पर भड़कना शुरू कर देगी. हालांकि इसी बीच वहां पर मंजरी की एंट्री होगी.
जो कि नील को अपने मन की करने को कहती दिखी.
क्या मंजरी देगी नील का साथ?
इतना ही नहीं मंजरी नील को अपनी टूटी हुई शादी
से सबक लेने की बात भी कहती हुई नज़र आई. जहां वो अपनी तलाकशुदा जिंदगी की
मुश्किलें शेयर करने लगी. और साथ ही नील को अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला खुद लेने के
लिए कहती नज़र आई. लेकिन इसी बीच जब लीना मंजरी को समझाने कि कोशिश करेगी तो मंजरी
उसे भी उलटा-सीधा बोलकर वहां से निकल जाएगी.
क्यों लक्ष्मी ने सुनाई सोनाली को खरी-खरी?
वहीं फिर लीना जब आखिरी बार नील से लड़की से
मिलने के लिए पूछेगी तो नील प्रेशर में आकर हां कह देगा और वहां से चला जाएगा.
जिसके बाद लीना को नील की हकरतें देखकर काफी ही अजीब लगेगा. और वो नील पर शक करने
लगेगी. जहां एक तरफ नील ने घरवालों के दबाव के कारण लड़की से मिलने के लिए हां कह
दी है. तो वहीं दूसरी तरफ सोनाली मुक्ता और उसके बच्चों को मोहित के कामरे यानी कि
लक्ष्मी और अदिति के कमरे में रहने के लिए कहेगी.
अदिति की किस बात ने जीता मुक्ता का दिल?
जिसके बाद लक्ष्मी का गुस्सा और भी ज्यादा
हाई हो जाएगा. और फिर वो मोहित की आई से झगड़ा करना शुरू कर देगी. जिसके चलते
मुक्ता सोनाली से जब वरांडा में रहने की बात कहेगी तो अदिति अपनी छोटी आई को ऐसा
करने से साफ मना कर देगी. जिसके चलते लक्ष्मी अदिति पर भड़क जाएगी. वहीं अदिति
मुक्ता और तेजू को उनके साथ एक ही कमरे को शेयर करने की रिक्वेस्ट करती दिखी.
क्यों लक्ष्मी ने सुनाई
मुक्ता को खरी-खोटी?
जिसके चलते जब मुक्ता
लक्ष्मी को ताई कहकर पुकारेगी तो लक्ष्मी मुक्ता से किसी भी तरह का रिश्ता बनाने
के लिए साफ इंकार कर देगी. जिसके चलते वेदू और तेजू वापिस अमरावती शिफ्ट होने की
बात कहते नज़र आए. लेकिन मुक्ता उन्हें समझाती हुई नज़र आएगी. जिसके चलते लक्ष्मी
एक बार फिर से मुक्ता और उसके बच्चों पर टॉन्ट मारना शुरू कर देगी.
क्या नील कर पाएगा मोहित की
आखिरी इच्छा पूरी?
जहां एक तरफ तेजस्विनी को
झेलनी पड़ रही है अपनों की नफरत तो वही दूसरी तरफ नील अपनी शादी को लेकर काफी ही
बैचैन होगा. जिसके चलते वो अपनी अपराजिता यानी की तेजू की फॉटोज़ देखते हुए नज़र
आएगा. और साथ ही मोहित की आखिरी इच्छा के बारे में सोचता हुआ नज़र आया.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना
तो काफी ही दिलचस्प होगी कि क्या परिवार वालों के दबाव में आकर नील कर लेगी किसी
और से शादी? क्या नील नहीं कर पाएगा मोहित की आखिरी इच्छा पूरी?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट
खबरों को जानने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.