Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी तहलका देखने को मिल रहे है, मेकर्स आए दिन तरह-तरह के ट्विस्ट ला रहें हैं, जो audience को पसंद भी आ रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में बहुत कुछ ड्रामा जल्द ही audience को देखने को मिलेगा, क्योंकि मेकर्स ने ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट लाने वाले हैं, आइए हम आपको बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अब क्या नया audience को देखने को मिलेगा ?
अभिर को पड़ेगा जोरदार थप्पड़

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर ने सभी को बता दिया है कि वो कियारा से नहीं, बल्कि चारु से प्यार करता है और उसके साथ घर बसाना चाहता है, ये बात सुन पोद्दार परिवार हैरान रह जाता है, इस खुलासे के बाद पोद्दार परिवार से अभिर को जोरदार तमाचा भी पड़ता है, वहीं सभी बोल देते हैं कि वे इस रिश्ते के खिलाफ हैं, वहीं अभीर का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार हो जाता है, अब देखना होगा कि अभीर और चारु दोनों का प्यार कैसे मुक्कमल होता है या परिवार के आपसी कड़वाहट की वजह से इनके रिश्ते की बली चढ़ जाएगी?
कियारा का टुटा दिल

दादीसा को लगता है की अभीर घर की लड़कियों के जज़्बातों से खेल रहा है। गुस्से में आकार कावेरी अभीर पर हाथ उठाने वाली होती है लेकिन मनीष उसका हाथ पकड़कर ऐसा होने से रोक देगा। दादीसा अभिरा को धमकी देते हुए कहती है कि अभीर को बोले की वो चारु और कियारा से दूर रहे, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। सच सामने आते ही कियारा अपनी ही बहन चारु को दुश्मन की नजरों से देखती है। अब ये देखकर कियारा के लिए चारु अभीर से रिश्ता तोड़ने का फैसला करेगी। अब क्या अभिर चारु के इस फैसले से agree होगा ?
शिवानी अभीरा को मानेगी अपनी बहू

एक तरफ जहां अभीर और चारु का ड्रामा चल रहा है, वहीं दूसरी ओर रूप कुमार की शो में एंट्री से नया बवाल मच गया है। रूप कुमार अभीरा की जिंदगी में मुसीबत बन कर आया है, वो अभीरा के लिए मुसीबतें खड़े कर रहा है, लेकिन जब अभीरा को रूप कुमार की सच्चाई पता चलती है और वो उसकी मां से मिलती है. तभी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रूप कुमार की पागल मां शिवानी अभीरा को अपनी बहू मान लेती है, शिवानी को लगता है कि अभीरा रूप कुमार की पत्नी है, इस वजह से वो अपनी बहू से बहुत लाड लड़ाती है। इसी के साथ शो के प्रीकैप में अरमान और अभिरा के दूजे के करीब आकार अपने दिल की बात एक-दूसरे से कहते हैं लेकिन तभी रूप बीच में आकार अरमान को धक्का देकर अभिरा से दूर रहने की नसीयत दे डालेगा। ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.