Story Content
क्या परिधि देगी अजय को तलाक? नॉयना की किस बात ने उड़ाए मिहिर के होश? क्या तुलसी सिखाएगी
परिधि और रणविजय को सबक? क्योंकि सास भी कभी भी थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां अजय के परिवार के गिरफ्तार होते ही
परिधि मनाएगी खुशियां. तो वहीं परिधि के रंग-ढंग देख तुलसी को हो जाएगा उस पर शक.
इसी बीच वृंदा को लग जाएगी परिधि के चॉल आने कि कबर. जिसे सुनते ही वृंदा करेगी
तुलसी को कॉल और दिखाएगी परिधि का असली चेहरा. वहीं नॉयना करेगी मिहिर के आगे
परिधि को लेकर एक ऐसी बात. जिसे सुन उड़ जाएंगे होश. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि
शो में आगे क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो
के एंड तक...
क्यों अजय की मां का फूटा परी पर गुस्सा?
दरअसल शो में फिलहाल काफी ही इमशनल ड्रामा
होते हुए देखने को मिल रहा है. जी हां, क्योंकि परिधि दिखाएगी अपनी सास को अपना
असली रूप. जिसे देख उड़ जाएंगे अजय की मां के होश. ऐसे में अपने परिवार की इज़्ज़त
को खराब होते देख परी का सास उठा देगी सभी के आगे उस पर अपना हाथ. जिसके चलते पूरा
विरानी परिवार खाएगा अजय और उसके परिवार को सबक सिखाने कि कसम.
क्यों तुलसी को हुआ परिधि पर शक?
लेकिन वहीं परिधि मना रही होगी अपनी जीत का
जश्न. जहां वो अजय और उसके परिवार के गिरफ्तार होने के बाद मिलाएगी अपने एक्स
बॉयफ्रेंड रणविजय को कॉल. जहां परिधि कर रही होगी रणविजय के सामने अपने
ससुरालवालों की बेइज़्ज़ती और मना रही होगी खुशियां. ऐसे में परिधि के कमरे से
गुज़र रही तुलसी को आएगी परि के हंसने की आवाज़. जिसके बाद तुलसी के मन में खड़े
हो जाएंगे परिधि को लेकर कई सवाल.
क्या परिधि देगी अजय को तलाक?
जहां एक तरफ तुलसी के मन में आ रहे होंगे
परिधि को लेकर कई सवाल. तो वहीं दुसरी तरफ मिहिर आंख बंद करके कर रहा होगा अपनी
बेटी पर भरोसा. जहां वो परिधि को थमाएगा तलाक के कागाज़ और कर देगा उसे आज़ाद. ऐसे
में तालाक के कागाज़ देख परिधि की खुशी सांतवे आसमान पर. क्योंकि जो वो चाहती थी
वो हो रहा है. लेकिन फिलहाल परिधि को इस बात का ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं है कि
जिसके लिए वो इतना सभ कर रही है असल में वो बस उसका इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन कहानी
में ट्विस्ट तब आएगा जब रणविजय लगाएगा परिधि कि अक्ल ठिकाने.
नॉयना की किस बात ने उड़ाए मिहिर के होश?
बता दें कि परिधि और अजय के तलाक की बात को सुनकर नॉयना रखेगी मिहिर के आगे एक ऐसी
बात. जिसे सुन उड़ जाएंगे उसके होश दरअसल नॉयना फिलहाल मिहिर को परिधि और अजय का
रिश्ता तोड़ने के लिए साफ मना कर देगी. जिसके चलते परिधि को आएगा नॉयना पर गुस्सा
और वो दिखा देगी उसे भी अपना असली रूप.
क्या तुलसी के सामने आ जाएगा परिधि का सच?
वहीं वृंदा की चॉल पहुंचते ही तुलसी के सामने
आ जाएगा परिधि का काला सच. जी हां, बहुत जल्दी ही परिधि हो जाएगी अपने बॉयफ्रेंड
रणविजय के साथ एक्सपोज़. जिसके बाद तुलसी करेगी परिधि और रणविजय को सबक सिखाने का
फैसला. लेकिन एक बार फिर परिधि कि इस हरकत को देखने के बाद तुलसी करने लगेगी अपनी
परवरिश पर सवाल.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना होगा कि क्या
करेगी तुलसी? क्या मिहिर कर
पाएगा तुलसी की बातों पर भरोसा? या एक बार फिर परिधि बना देगी मिहिर को बेवकूफ. अपनी राय हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सकाइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.