Story Content
अंश की बारात को देख किन पलों को याद करेगी
अनुपमा? क्या प्रार्थना
की खुशियों को लग जाएगी किसी की बुरी नज़र? पराग देगा किसे चेतावनी? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड़ में आपको
देखने को मिलने वालें हैं कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. जी हां, क्योंकि राही को हो
चूका है अपनी गलतियों का एहसास. मां को खतरे में देख राही खुद को अनुपमा के करीब
जाने से रोक नहीं पाई. जिसके चलते अब आपको शो में देखने को मिलेगा मां और बेटी का
रि-यूनियन.
लेकिन उससे पहले अंश की शादी के दौरान अनुपमा
करेगी किसी खास को याद. और साथ ही राही भी करेगी एक नई शुरूआत. लेकिन इसी बीच प्रार्थना
की खुशियों को लगेगी किसी की बुरी नज़र. जिसके कारण अनुपमा में आएंगे एक साथ कई
महा ट्विस्ट!
अनुपमा को आए कौन से पुराने पल याद?
लेकिन फिलहाल शो में अनुपमा समर के बेटे अंश
को उसकी शादी के लिए तैयार करती दिखेगी. जहां अनुपमा को आएगी अपने लाड़ले बेटे समर
की याद. जिसके चलते अनुपमा इमोशनल होती नज़र आई. लेकिन अपनी क्यूटनेस से एक बार
फिर अंश अनुपमा के चेहरे पर मुस्कान ले आएगा. जिसे देख अनुपना उसकी नज़र उतारेगी
और शादी में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी. लेकिन यहां भी अनुपमा को
किसी खास की याद सताने लगेगी औऱ वो कोई और नहीं बल्कि अनुज होगा.
अनुपमा ने अंश को दी कौन सी बड़ी सलाह?
लेकिन इसके साथ ही अनुपमा अंश को शादी से पहले एक बड़ी सलाह
देगी. जहां वो अंश से प्रार्थना को हर खुशी देने का वादा लेगी और साथ ही अपने काम
और नीजि ज़िंदगी पर भी ध्यान देने की बात कहेगी. ऐसे में अंश भी अनुपमा को ये वादा
करता दिखा की वो कभी भी प्रार्थना को दुखी नहीं रहने देगा. ऐसे में अंश की इस बात को
सुन राही और प्रेम की खुशी का कोई ठीकाना नहीं होता.
राही किसे बांधेगी रक्षा-सूत्र?
दोनों तरफ के रिश्ते होने के कारण राही अंश
की बहन होने का पूरा फर्ज़ निभाएगी. जहां वो अंश को हर मुश्किल, अला-बला से बचाने
के लिए एक रक्षा-सूत्र बांधेगी और साथ ही उसे एहसास दिलाएगी की वो अब सिर्फ उसकी
बहन ही नहीं बल्कि भाभी भी है. ऐसे में अनुपमा में अपने बच्चों को इस तरह देख उनकी
नज़र उतारेगी, ताकि किसी की बुरी नज़र उन पर ना पड़ सके.
पाराग ने दी किसे चेतावनी?
जहां एक तरफ अनुपमा के घर में खुशियों का
माहौल होगा तो वहीं कोठारीज़ के यहां टेंशन का माहौल होगा. जहां अपनी ही बेटी की
शादी में नहीं जा पाने पर पराग सिसक रहा होगा. लकिन वहीं ख्याती, गौतम और वसुंधरा प्रार्थना
से उसके बच्चों को हड़पने की याजना बना रहे होंगे. जिसे सुनने के बाद पराग सभी को
चेतावनी देगा.
गौतम चलेगा कौन सी नई चाल?
दरअसल पराग की चेतावनी सुनकर वसुंधरा औऱ
ख्याती तो चले जाएंगे, लेकिन गौतम के मन में सिर्फ और सिर्फ बदले की भावना दिखेगी.
जिसके चलते वो प्रार्थना और कोठारिज़ की खुशियों को खत्म करने के लिए एक ऐसी चाल
चलेगा. जिसके बाद ना चाहते हुए भी कोठारिज़ को अनुपमा की मदद लेनी पड़ जाएगी.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की गौतम ऐसी कौन सी चाल चलेगा जिसके बाद कोठारिज़ को लेनी पड़ेगी
अनुपमा की मदद? क्या गौतम धोखे
से हड़प लेगा कोठारिज़ का पूरा बिज़नेस? क्या यही से होगी कोठारिज़ और शाहज़ के रिश्ते की नई शुरूआत?
आपको क्या लगता है ये हमें कमेंट करके ज़रूर
बताएं.
अनुपमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.