Story Content
क्यों नॉयना को घुटनों पर लाएगी तुलसी? क्या परी करेगी रणविजय
की चप्पल से पिटाई? क्यों मिहिर होगा
नॉयना से शादी करने के लिए तैयार? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. जी हां, क्योंकि परी को मिलेगी मिहिर से
हिम्मत और कर देगी रणविजय की चप्पल से पिटाई. वहीं कॉम्पिटिशन जीत कर नॉयना को घुटनों
पर लाएगी तुलसी और लेगी अपना बदला. हालांकि इसी बीच मिहिर करेगा नॉयना संग शादी करने
का फैसला और लेगा तुलसी से तलाक. लेकिन क्यों अचानक से नॉयना के साथ शादी के बंधन
में बंधेगा मिहिर? अगर आप जानना
चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक..
नॉयना को घुटनों पर लाएगी तुलसी?
खबरों की मानें तो मुंबई वापस लौटते ही नॉयना
और तुलसी में देखने को मिलेगी नई जंग. जहां कॉम्पिटिशन जीतने के लिए ज़मीन-आसमान
एक करेगी तुलसी, तो वहीं नॉयना रचेगी हर मोड़ पर तुलसी के खिलाफ नई साज़िश. हालांकि
इसके बावजूद बंधेज के आगे टिक नहीं सकेगी नॉयना और डूबा देगी एक बार फिर से विरानी
कंपनी का नाम.
क्यों ऋतिक-रणविजय की हुई बहस?
हालाकिं इस सबसे पहले शो में होगा बड़ा बवाल.
जहां मुंबई से आते ही परी करेगी रणविजय से सवाल पर सवाल. लेकिन यहीं परी के चिल्लाने
पर बौखलाया रणविजय उठाएगा फिर से परी पर हाथ और करेगा सभी हदें पार. लेकिन यहीं
रणविजय को परी पर हाथ उठाते देख लेगा ऋतिक और करने लगेगा रणविजय के साथ हाथापाई.
रणविजय को चप्पल से पीटेगी परी?
इसी मौके पर होगी मिहिर की एंट्री. जहां ऋतिक
करेगा मिहिर के आगे रणविजय की हरकतों का खुलासा. जिसके बाद परी के हाथों में चप्पल
सौंपेगा मिहिर और देगा उसे रणविजय को सबक सिखाने की हिम्मत. ऐसे में मिहिर का साथ मिलते
ही परी का बढ़ेगा हौंसला और करेगी रणविजय की चप्पल से जमकर पिटाई और लेगी इस तरह
उससे अपना बदला.
परी से कैसे बदला लेगा रणविजय?
खबरों की मानें तो बहुत जल्दी ही रणविजय को
घर से बेधखल करेगा मिहिर और सिखाएगा उसे परी पर हाथ उठाने के लिए सबक. वहीं परी के
कारण बेइज्ज़त होने और शांति निकेतन से निकाले जाने पर बौखला जाएगा रणविजय और खाएगा
परी और पूरे विरानी परिवार को बर्बाद करने की कसम. ऐसे में रणविजय के आंखो में
बदले की भावना देख कांप जाएगी परी, लेकिन यहीं तुलसी थामेगी परी का हाथ और देगी
उसका साथ.
क्या मिहिर करेगा नॉयना से शादी?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो में एक और
बड़ा ट्विस्ट दस्तक देने वाला है. जहां मिहिर करेगा तुलसी को तलाक देकर नॉयना संग
शादी करने का बड़ा फैसला. ऐसे में मिहिर के इस फैसले को जान चौंक जाएगा पूरा
विरानी परिवार तो वहीं नॉयना की खुशी होगी सांतवे आसमान पर. लेकिन आखिर क्यों
अचानक मिहिर करेगा नॉयना संग रिश्ते में बंधने का फैसला? क्या है ऐसा करने के पीछे मिहिर का मकसद? क्या इसी शादी से होगा
मिहिर और तुलसी के बीच सब कुछ ठीक या फिर सच में टूट जाएगा उनका अटूट रिश्ता? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या है मिहिर की नॉयना से शादी करने की वजह? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.