Story Content
नमस्कार आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट शो "झनक" के बारे में जिसमें आपको शो के मेकर्स एपिसोड में नए ट्विस्ट और टर्न दिखाने वाले हैं। शो की आने वाली कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
अर्शी
करेगी झूठा दिखावा-
नए एपिसोड में विहान
के सामने अर्शी करेगी झूठा दिखावा , झनक का फुटेगा गुस्सा, क्या होगा आगो, क्या
आएगा झनक की जिंदगी में नया बदलाव आने वाले शो में खुलासा। शो में आने वाली कहानी
काफी ही दिलचस्प होने वाली है। आइए जानते है शो की आने वाली कहानी के बारे में कि
आखिरकार क्या होने वाला है।
नए शो में विहान के सामने झनक
गुस्से में नजर आने वाली है। इसके पीछे का कारण आइए जानते है। शो की नई कहानी में
देखने को मिलेगा कि विहान अपने बेटे अहान के साथ बोस फैमिली में आएगा। झनक अहान को
देखकर काफी ही खुश दिखाई देने वाली है। शो मे झनक और विहान एकसाथ दिखाई दें रहे है
तो ऐसे में आप सभी के मन में सवाल आ रहा होगा कि विहान क्या झनक से शादी कर लेगा
लेकिन, इसका जबाव आप सभी को आने वाले एपिसोड की कहानी में देखने को मिलेगा। ये देखना आप सभी के लिए काफी ही मजेदार होने वाला है। साथ ही अनि विहान को
अपने घर पर देखकर काफी ही खुश दिखाई देने वाला है। विहान के सामने अर्शी कहेगी सही
हुआ तुम आ गए वरना झनक की लाइफ तो रेड लाइट पर गुजरती ये बाते सुनकर झनक आग बबूला
हो जाएगी और तभी शो की कहानी में कहते हुए नजर आने वाली है कि दीदी आप खुश हो जाइए
कि आप पर झनक ने अहसान कर दिया वरना आप किसी भी हालात में अनि को नही पा सकती थी
और शादी भी नही कर सकती थी। विहान ये सब सुनकर काफी बाते अपने दिमाग मे
सोचते हुए नजर आने वाले है। इसके पीछे का कारण आने वाले शो की कहानी में खुलासा
होने वाला है।
नए एपिसोड को लेकर अपडेट
सामने आ रही है कि झनक अनि से प्यार अभी भी करती है लेकिन इजहार नही कर पाती ये
बात जब अनि को पता लग गई है तो अब आने वाले शो की कहानी में ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा जब झनक अनि से दूर जाने की बात कहते हुए लड़ाई करते हुए दिखाई देने वाली
है।
शो में अनि कहते हुए दिखाई
देने वाला है कि झनक कारण कुछ भी हो लेकिन बोस फैमिली में तुम हो मुझे इस बात की
खुशी है क्या अर्शी सुनेगी ये बाते आने वाले शो में देखना काफी रोमांचक होने वाला
है।
वहीं आने वाले एपिसोड को लेकर अपडेट सामने आई है कि झनक बोस फैमिली में वापिस तो आ गई है लेकिन झनक को लेकर अर्शी काफी ही ज्यादा ड्रामा करते हुए दिखाई देने वाली है। लेकिन झनक हर बार अर्शी को फटकार लगा देती है।
शो के नए ट्विस्ट:
- अर्शी का अपमान करेगी झनक
- विहान आएगा अहान के साथ
बोस फैमली
-नए ट्विस्ट और टर्न
-बड़े राजों का खुलासा-
शो के मेकर्स आने वाले शो
में बड़े राजों का खुलासा करते हुए दिखाने वाले है। आने वाली शो में आपको नए रोमांचक ट्विस्ट और टर्न देखने
को मिलेंगे। शो "झनक " की आगे की तमाम अपडेट
जानने के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Instafeed पर




Comments
Add a Comment:
No comments available.