Story Content
Sachin अपने सगे भाई को क्यों देगा धमकी, शो में बड़ा Twist!
स्टार प्लस का लोकप्रिय शो “ उड़ने की आशा “ इस हफ्ते जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से भरा रहेगा। साथ ही आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। दर्शकों के लिए आने वाला एपिसोड एक इमोशनल और सस्पेंस भरा होगा, क्योंकि देशमुख फैमिली में एक नया राज का खुलासा होगा। तेजस से जुड़ा बड़ा राज जानकर सबको बड़ा झटका लगेगा। साथ ही आने वाले शो में सचिन की जिंदगी में भी नया तूफान देखने को मिलेगा। आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।
तेजस के राज का बड़ा
खुलासा
शो “ उड़ने की आशा “ के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि देशमुख फैमिली मे तेजस की वजह से नया ड्रामा देखने को मिलेगा। जी हां दोस्तो आपको देखने को मिलेगा कि तेजस को 27 लाख ईशा वापस कर देगी तो उसके बाद तेजस अपने पिता पारेश से कहते हुए दिखाई देने वाला है कि मैं एक व्यवसाय करना चाहता हुं और आपके जितने भी पैसे उधार लिए है। सारे दे दुंगा।
कहानी
में एक नया मोड़ आएगा जब उसी समय सचिन की घर में एंट्री होगी। सचिन सवाल करते हुए
दिखाई देने वाला है कि भाई इतने सारे पैसे आखिरकार कहां से आए। क्या तेजस के बड़े
राज का खुलासा होगा ये कहानी में नया दिलचस्प मोड़ होगा। आगे की कहानी में शो के
निर्माता नए बड़े राजो का खुलासा करते हुए दिखाने वाले है।
वही रोशनी सचिन पर भड़कते हुए दिखाई देने वाली है। तभी सायली बीच में आकर रोशनी को मुंहतोड़ बाते करेगी।
सचिन के साथ गलत व्यवहार
नए एपिसोड में देशमुख फैमिली
में देखने को मिलेगा कि सचिन जब घर आएगा तो फैमिली के सारे लोग नफरत वाला चेहरा
दिखाते हुए दिखाई देने वाले है। सचिन ये सब देखकर काफी परेशान हो जाएगा कि आखिरकार हुआ क्या है। घर के सारे लोग सचिन
के साथ गलत व्यवहार करते हुए दिखाई देने वाले है। सारे लोग अपने- अपने कमरे में
चले जाएंगे। सचिन हताश होकर सायली से सवाल करते हुए नजर आने वाला है। सायली काफी
ज्यादा गुस्सा में दिखाई देगी। ये एपिसोड देखना आप सभी लोगो के लिए रोमांचक होने
वाला है।
घरवालो
को बदनाम
जी हां
दोस्तों शो की आने वाली कहानी में देखकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। आने वाले शो
में सायली सचिन से कहेगी कि सचिन तुमने सब घरवालो को बदनाम कर दिया है। सचिन अपनी
पत्नी की बाते सुनकर काफी परेशान हो जाएगा। नए एपिसोड की कहानी में ये देखना आप
सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है। शो में आगे क्या होगा शो के निर्माता आगे की
कहानी में खुलासा करने वाले है।
देशमुख
फैमिली में बड़ा तूफान
शो की
कहानी में किसी एक अनजान की वजह से देशमुख फैमिली में बड़ा तूफान देखने को मिलेगा। शराब पीते हुए सचिन का फुटेज वायरल हो जाएगी। जिसके
बाद उसकी आमदानी पर असर दिखाई देगा। साथ ही सायली भी काफी ज्यादा नाराज होगी। ऐसे
में देखना काफी रोमांचक होगा कि सायली अपने पति का साथ देगी या फिर मुसीबत भरे सफर
में अकेला छोड़ देगी। शो की कहानी में नया बदलाव देखने को मिलेगा।
नए
खुलासे
-सचिन
के दुश्मन का खुलासा
-देशमुख
फैमिली में नया ड्रामा क्यों ?
- तेजस
का कौन सा बड़ा राज ????
-सचिन
और सायली के बीच तकरार का खुलासा
-सायली
की चोरी का खुलासा।
नए
मजेदार मोड.
शो की आने वाली कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे। आप सभी के मन में सवाल आ रहा होगा कि सचिन के साथ जो हादसा होगा वो किसी करीबी दुश्मन का तो नही लेकिन इसका खुलासा आने वाले शो में होगा। शो की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर…




Comments
Add a Comment:
No comments available.