Story Content
फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखने वाले हैं ढेर सरे हाई वोल्टेज ड्रामे। जहाँ पर अभिरा अरमान को अपने प्यार का एहसास दिलाने का फैसला करेगी। भाई अभिरा फ़ैसला करेगी की जब घी सीधी ऊँगली से न निकले तो ऊँगली टेढ़ी करनी पड़ेगी। अभिरा फ़ैसला करेगी की उसे अरमान और अपने रिश्ते को बचाना होगा और इसलिए अरमान को इस शादी और रिश्ते का एहसास दिलाना होगा। आप देखंगे अपकमिंग ट्रैक में जबरदस्त love traingle का एंगल। जी हाँ सीरियल में जो RK यानि नए वकील की एंट्री होने वाली हैं. इस नए वकील को लेके अभिरा नए लव एंगल का नाटक करेगी। जी हाँ अभिरा इस नए वकील के साथ अपने रिश्ते को बढ़ाने वाली हैं. अभिरा इस नये वकील के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करेगी और अरमान को jealous करवाने वाली हैं.
क्या अभिरा की शादी जबरदस्ती होगी ?
शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखंगे की कोर्ट में अभिरा को इस नए साथी का सपोर्ट मिलेगा कोर्ट में ये नया साथी अभिरा को काफी ज्यादा हेल्प करेगा और अभिरा इसके साथ अपना फेक रिश्ता जोड़ेगी ताकि अरमान को अभिरा को लेके प्यार का एहसास हो एक बार फिर से. अभिरा RK के साथ फेक रिश्ता जोड़ेगी ताकि अरमान अभिरा के साथ रिश्ता तोड़ने के बारे में सोचे भी न. मगर ये अभिरा की लाइफ हैं इतना आसानी से ऐसा कैसे सब सही हो जायेगा। जी हाँ आपको बता दे अभिरा RK जो कपल बन के अरमान को जलाएगे। RK जो अभिरा से प्यार करने का नाटक करेगा उसे अभिरा से सच में ही प्यार हो जाएगा। वो अभिरा के साथ सच में शादी करना चाहेगा। अब शादी जबरदस्ती होती या अभिरा की मर्ज़ी से ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। अब अभिरा RK की दीवानगी से कैसे बचती है ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा। क्या पता अरमान ही अभिरा को बचाए या अभिरा खुद ही RK को मजा चखाए।
अरमान करेगा अभीरा का लाइसेंस रद्द
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को कोर्ट के बाहर किसी के साथ चाय पीते और मस्ती करते देखता है. अरमान को ये बर्दाश्त नहीं होता. भले ही अरमान उससे नाराज और गुस्सा है, लेकिन अभी भी वो अभीरा से बहुत प्यार करता है. उसे ये पसंद नहीं आता कि अभीरा किसी और के साथ ऐसे मस्ती करें. वो उसका लाइसेंस रद्द करने का फैसला करता है. अभीरा इस मामले में अरमान से बात करने का सोचती है. अभीरा उसे कॉल करती है, लेकिन वो उसका फोन नहीं उठाता. वो उससे मिलने के लिए पोद्दार हाउस चली जाती है. अब पौद्दार हाउस में अभिरा क्या ड्रामा करती हैं. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.