Story Content
क्या तुलसी को मिलेगा एक बार फिर मिहिर से धोखा? तुलसी ने किसे सुनाई खरी-खरी? क्या नॉयना के कारण टूट जाएगा तुलसी का घर? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. जी हां, क्योंकि अब नोएना के कारण तुलसी की ज़िंदगी में आएगा एक नया तूफान. जिसके बाद उजड़ जाएगी तुलसी की पुरी दुनिया. क्योंकि मिहिर करेगा एक ऐसा कारनामा. जिसके बाद पड़ जाएगी मिहिर-तुलसी के रिश्ते में दरार? लेकिन आखिर मिहिर ऐसा क्या करेगा जिसके बाद टूट जाएगा तुलसी का विश्वास? क्या तुलसी मिहिर को लग जाएगी नोएना की नज़र? क्या सच हो जाएगी गायत्री की भविष्यवाणी? क्या करेगी तुलसी? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
तुलसी का फूटा किस पर गुस्सा?
दरअसल पिछले एपिसोड़ में तुलसी के सामने
गायत्री ने लिया था मिहिर की एक्स मंदिरा का नाम. जिसके बारे में सुनकर उड़ गए थे
तुलसी के होश. लेकिन इस बार तुलसी को आ जाएगा गायत्री पर गुस्सा. जहां तुलसी करेगी
अपने अतीत को याद और साथ ही देगी गायत्री काकी को धमकी. ऐसे में तुलसी के इस रूप
को देख सहम जाएगी गायत्री और अड़ी रहेगी अपनी बातों पर. लेकिन यहीं तुलसी दिखाएगी
अपने पती पर भरोसा और देगी मिहिर का साथ. लेकिन क्या गायत्री की भविष्यवाणी हो
जाएगी सच?.
किस मुसीबत में फसेंगे अंगद-वृंदा?
वहीं बारिश के कारण अंगद-वृंदा नहीं पहुंच
पाएंगे अपने घर. जहां दोनों को काटनी पड़ेगी पूरी रात एक साथ एक ही कमरे में. इसी
बीच एक-दूसरे से बुरी तरह कट रहे अंगद और वृंदा की हो जाएगी दोस्ती और होगी नए रिश्ते
की शुरूआत. जहां जल्दी ही दोनों को हो जाएगा एक-दूसरे से प्यार. लेकिन क्या विरानी
परिवार समझ पाएगा अंगद-वृंदा का ये प्यार?
मिहिर की होगी तबीयत खराब?
तेज़ बारिश के कारण मिहिर और नोएना भी फंस जाएंगे
एक साथ. जहां नोएना करेगी मिहिर से उसके घर रोकने की ज़िद्द. जिसके बाद मिहिर करेगा
नोएना के घर रहकर ही बाऱिश थमने का इंतज़ार. लेकिन दुसरी तरफ तुलसी कर रही होगी
मिहिर का बेसबरी से घर आने का इंतज़ार. जिस बीच उसके मन में आएंगे मिहिर और नोएना
को लेकर कई सवाल. जहां काफी देर तक मिहिर के नहीं लौटने पर तुलसी को होने लगेगी
टेंशन और कहीं ना कहीं तुलसी को होने लगेगा अपने ही पती पर शक.
क्या नॉयना के साथ रात काटेगा मिहिर?
वहीं हालातों से अंजान मिहिर की बिगड़ जाएगी
अचानक से तबीयत. जहां नोएना की ज़िद्द के कारण मिहिर करेगा उसके घर रोकने का फैसला.
लेकिन इस बीच लग जाएगी मिहिर की आंख. वहीं मिहिर को सोते देख नोएना के मन में
आएंगे तरह-तरह के ख्याल. जहां नोएना को होगा मिहिर के लिए एक बार फिर से अपने प्यार
का एहसास. नोएना के अरमानों से अंजान मिहिर को नहीं होगी कोई खबर. वहीं तुलसी का
हो रहा होगा हाल-बेहाल.
क्या टूट जाएगा तुलसी का घर?
जिसके चलते शो के आने वाले एपिसोड़ में देखने
को मिलेगा काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि पूरी रात घर नहीं लौटने पर तुलसी
करेगी मिहिर पर शक. वहीं मिहिर को नहीं होगा इस बात का कोई भी अंदाज़ा. जिसके बाद
अगली सुबह घर लौटने पर तुलसी लगा देगी मिहिर की क्लास.
लेकिन क्या इस सीज़न में नोएना बनेगी तुलसी की
सौतन? क्या होगा तब जब
तुलसी करेगी मिहिर के साथ उखड़ा बर्ताव? क्या नोएना करेगी मिहिर से अपने प्यार का इज़हार? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या नोएना के लिए मिहिर छोड़
देगा तुलसी को? कमेंट करके
बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.