Story Content
क्यों मिहिर ने सुनाई तुलसी को खरी-खोटी? क्या परिधि खोल देगी मिहिर के आगे अपने सभी राज़? क्यों अजय और उसके परिवार ने जोड़े तुलसी के सामने हाथ? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि कोर्ट रूम में तुलसी देगी सच का साथ और करवा देगी अजय और उसके परिवार कि जेल से रिहा. जिसे देख गुस्से में आग-बबूला हो जाएगा मिहिर और फिर देखने को मिलेगा शांति निकेतन में तुलसी वर्सिज़ मिहिर. जिसका फायदा उठाएगी परिधि और अपनी पोल खुलते देख करेगी सच्चाई बताने का फैसला. लेकिन क्या परिधि कर देगी गुस्से में आकर मिहिर और पूरे परिवार के सामने खुद को एक्सपोज़? क्या मिहिर के आगे आ जाएगा परिधि का सच? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
मिहिर को सुननी पड़ी किसकी खरी-खोटी?
कोर्ट रूम में होगा नया तमाशा. जब तुलसी देगी
अपनी ही बेटी के खिलाफ गवाही और बना देगी इस केस को और भी ज्यादा पेचिदा. वहीं
तुलसी के बयान के बाद अजय और उसके परिवार को मिल जाएगी जेल से रिहाई. जिसे देख उड़
जाएगा परिधि के चेहरे का रंग. वहीं तुलसी के दिए बयान के बाद गुजराती समाज सुनाएगा
मिहिर को रिश्तों का मज़ाक बनाने के लिए खूब खरी-खोटी. जिसे सुन तुलसी के लिए बढ़
जाएगा मिहिर के मन में गुस्सा.
क्यों अजय ने जोड़े तुलसी के आगे हाथ?
वहीं तुलसी के दिए बयान के बाद अजय और उसका
परिवार करेगा तुलसी का हाथ जोड़कर धन्यावाद. जिसे देख इमोशनल हो जाएगी तुलसी. इसी
बीच अजय कि मां करेगी तुलसी से सभी रिश्ते खत्म. तो वहीं अजय करेगा अपनी सासू मां के
पैर छूकर पूरा सम्मान.
क्या मिहिर का फूटेगा तुलसी पर गुस्सा?
वहीं तुलसी का अपनी खुद की बेटी के खिलाफ
बयान सुनने के बाद मिहिर का हो रहा होगा पारा हाई. जहां तुलसी के आते ही मिहिर का
फूटेगा उस पर गुस्सा और करेगा उससे उंची आवाज़ में बात. जिसे देख चौंक जाएगी
तुलसी. क्योंकि फिलहाल तुलसी पड़ चूकी है अपने ही घर-परिवार में बिलकूल अकेली. जहां
उसे नहीं मिलेगा किसी का भी साथ. ऐसे में एक बार फिर टूट कर बिखर जाएगी तुलसी.
क्या तुलसी दिखाएगी मिहिर को परी की असलियत?
लेकिन यहीं मिहिर को बार-बार चिल्लाते और
परिधि के घड़ीयाली आसूंओं को देख तुलसी का फूटेगा गुस्सा. जहां वो सभी के आगे करेगी
परिधि की असलियत का पर्दाफाश. बता दें कि तुलसी मिहिर संग पूरे परिवार को बताएगी
परिधि की काली करतूतें. वहीं इसी बीच परिधि चलेगी एक बार फिर एक और नई चाल. जो कि
लेकर आएगा शो में कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्या परिधि कबूलेगी अपना गुनाह?
दरअसल तुलसी बता देगी मिहिर को परिधि का छुपा हुआ सच. ऐसे में तुलसी को अपने खिलाफ बोलते देख परिधि चलेगी एक नई चाल और खोल देगी
मिहिर और पूरे परिवार के आगे खुद ही अपनी ही पोल. जहां वो बताएगी तुलसी की कहीं
सभी बातों को सच. जिसे सुन उड़ जाएंगे मिहिर समेत पूरे परिवार के होश.
लेकिन क्या इतनी आसानी से हार मान जाएगी
परिधि? क्या परिधि बता
देगी मिहिर को अपने सभी राज़ या या फिर तुलसी को चुप करवाने के लिए
ये है उसकी कोई नई चाल? अब
देखना ये है कि परिधि भूनेगी अब कौन-से झूठ का जाल? अपनी रॉय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब
करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.