Story Content
Starplus के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कल देखने को मिला था कि रुही अरमान से प्यार करने लगी है। सिर्फ यही नहीं वो शीशे में अरमान-अभिरा को रोमांस करता देख वो शीशा तक तोड़ देती हैं। यंहा तक कल रूही ने सपने में अरमान को अपने करीब देखा था, अरमान ने रूही को हग और किस किया था और आज रूही ने फिरसे अरमान संग देख लिया हैं सपना।
रूही ने फिरसे सपने में किया अरमान को हग

जी हाँ कल किस वाले सपने के बाद आप देखेंगे की रूही अभिरा-अरमान को बिना बताए अकेले पौद्दार हाउस आ जाती हैं. उधर अभिरा-अरमान परेशान हो जाते हैं की रूही कहा चली गई और फ़ोन क्यों नहीं पिक कर रही. मगर बाद में अरमान-अभिरा को पता चल जाता हैं की रूही पौद्दार हाउस आई हैं. अरमान-अभिरा रूही की इस हरकत पर अकेले में उससे सवाल पूछते हैं तब रूही बताती हैं की वो बहुत अकेला फील कर रही थी. तभी रूही रात में फिरसे सपना देखती हैं जिसमे अरमान-रूही साथ होते हैं एक-दूसरे के बाहो में होते हैं. अरमान रूही से कहता हैं की तुम यानी रूही उसका पहला प्यार हैं. तब रूही अरमान से कहती हैं अभिरा का क्या होगा ? तब अभिरा कहती हैं की उसे उसका बच्चा मिल गया और कुछ नहीं चाहिए उसे और तभी रूही की आंख खुल जाती हैं. वेल रूही के इस अजीब से सपने ने दे दी हैं रूही को हिंट अरमान को उसके पास रखने का. अब देखना दिलचस्ब होगा की रूही और नए क्या-क्या षड्यंत्र रचती हैं अरमान को अपने पास रखने का ?
अभीर-चारु का अफेयर

आप देखेंगे आगे की बेबीमून के खत्म होते ही परिवार के लोग घर में एक फंशन रखने वाले हैं. इस दौरान रूही अरमान को हासिल करने के चक्कर में खूब नौटंकी करने वाली है. वही कियारा से छिपकर अभीर और चारू एक दूसरे से मिलने वाली है. इस दौरान अभीर और चारू जमकर रोमांस करेंगे. अभीर और चारू के रोमांस की भनक परिवार के लोगों को लग जाएगी. रूही और अरमान धीरे धीरे करीब आने लग जाएंगे. ऐसा होते ही अभिरा की जिंदगी में बड़ा तूफान आ जाएगा. अभिरा अपने ही पति को खोने वाली है।
साइडलाइन किए जाने पर अभिरा ने तोड़ी चुप्पी

ये रिश्ता क्या कहलाता है लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप फाइव में बना हुआ है. चौथी पीढ़ी की कहानी दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखती है. रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला अभीरा और अरमान का रोल निभा रहे हैं. उनकी लवस्टोरी और थोड़ी बहुत लड़ाई फैंस को सुपर क्यूट लगती है. अब समृद्धि ने खुलासा किया है कि क्या उन्हें सरोगेसी ट्रैक से साइडलाइन किया गया है क्या ? समृद्धि शुक्ला से एक इंटरव्यू में ये रिश्ता क्या कहलाता है की समृद्धि शुक्ला से रूही के सरोगेसी ड्रामा के बीच उनके किरदार अभीरा को दरकिनार किए जाने के बारे में पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि फैन्स को बुरा नहीं मानना चाहिए, क्योंकि यह एक कहानी है और शो को जारी रखने के लिए एक एंगल बनाना होगा।
समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा

समृद्धि शुक्ला ने आगे कहा, “अभी सिचुएशन ऐसी आई तो नहीं है, आगे क्या होगा मुझे नहीं पता. ये कहानी है, कुछ ना कुछ तो होता ही रहेगा. बुरा मत मानना, अभीरा की जिंदगी में भी अच्छे वक्त आएंगे.” उन्होंने कहा कि जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने के लिए स्टारी को बदलना पड़ता है. मुझे उम्मीद है कि आगे मजा आने वाला है. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.