Story Content
क्या तैश में आकर तेजस्विनी तोड़ देगी नील से
अपना रिश्ता? क्यों ऋतुराज ने
की नील को नीचा दिखाने की कोशिश? क्या गोंधाल की रस्म में नील की पोल खोलेगी तेजस्विनी? स्टारप्लस के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज
ड्रामा. जी हां क्योंकि ऋतुराज और तेजस्विनी के रिश्ता का सच जानने के बाद नील कि
ज़िंदगी पुरी तरह उजड़ चोकी है.
ऋतुराज के लुक की किसने की तारीफ?
जहां वो हर बीतते लहमें के साथ खुद को कसूरवार
ठहराता हुआ नज़र आएगा. हालांकि इस बात की खबर तजस्विनी या ऋतुराज में से किसी को
भी नहीं होगी कि नील को उनके प्यार के बारे में पता चल चूका है. जिसके चलते आपको
शो में देखने को मिलने वाले हैं ढ़ेर सारे दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस. दरअसल शो के
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गोंधाल की रस्म के दौरान ऋतुराज को देखकर वहां
मौजूद सभी लोग ऋतुराज की तारीफों के पुल बांधते हुए नज़र आएंगे.
क्यों ऋतुराज ने उड़ाया नील का मज़ाक?
जिसके चलते ऋतुराज नील को उसके पहनावे के लिए
उसका मज़ाक उड़ाता हुआ नज़र आता है. और साथ ही तेजस्विनी की खूबसुरती को लेकर भी
नील के आगे बातें करता नज़र आएगा. जिसे सुनकर नील को काफी ही ज्यादा बुरा लग
जाएगा. जिसके चलते नील ऋतुराज को अपनी बातों से ये बताने कि कोशिश करेगा कि उसे उसते
और तेजस्विनी के रिश्ते का पूरा सच पता है.
क्यों अमृता ने सुनाई जूही को खरी-खरी?
वहीं दुसरी तरफ नील-तेजस्विनी कि गोंधाल रस्म
में शामिल होने के लिए मुक्ता और चह्वाण परिवार आएगा. जहां जूही को आते देख अमृता
उससे शादी से भागने के लिए खुब खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देगी. जिसके चलते वो जूही
से शादी नहीं करने के लिए सवाल-जवाब करना शुरू कर देगी. हालांकि इसी बीच अदिति माहौल
को संभाल लेगी. वहीं ये सब होते देख लीना का गुस्सा सांतवे आसमान पर होगा. जिसके
चलते वो जूही के भागने कि हर कड़ी को जोड़ती हुई दिखेगी.
क्यों तेजस्विनी हुई इमोशनल?
वहीं तेजस्विनी मुक्ता और अपने आज़ूबा से
मिलकर काफी ही ज्यादा इमोशनल हो जाएगी. जिसके चलते मुक्ता तेजस्विनी से जब उसके
उदास होने कि वजह पूछेगी तो तेजू की नज़र ऋतुराज पर जाकर ठहर जाएगी. वहीं मुक्ता
भी ऋतुराज को देखकर काफी ही हैरान हो जाएगी. जिसके चलते तेजस्विनी मुक्ता को बता
देगी कि ऋतुराज नील का भाई है. जिसे सुनकर मुक्ता तेजस्विनी से नील के साथ अपने
रिश्ते को संझोकर रखने का वादा मांगेगी.
क्यों जूही से मिलकर नील हुआ उदास?
इसी के साथ ही जब जूही कि मुलाकात नील से
होगी तो नील काफी ही उदास दिखेगा. जिसे देखकर जूही बार-बार नील से उसके उदास होने कि
वजह के बारे में पूछेगी तो नील कुछ भी बोलने से साफ मना कर देगा. हालांकि जूही नील
का अजीब बर्ताव देखकर काफी ही ज्यादा कंफ्यूज़ हो जाएगी. वहीं नील काफी ही ज्यादा
कशमकश में होगा. जहां वो जूही कि इस दरियादिली को देखकर काफी ही पछता रहा होगा.
ऋतुराज की किस हरकत पर मुक्ता को आया गुस्सा?
इसी के साथ ही बता दें कि जहां एक तरफ नील
काफी ही परेशान होगा तो वहीं दुसरी तरफ ऋतुराज तेजस्विनी की झूठी फिकर दिखाएगा.
जिसे देखकर मुक्ता का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा. जहां वो ऋतुराज को नील
और तेजस्विनी के बीच आने से साफ–साफ मना कर देगी. जिसके चलते ऋतुराज मुक्ता को नील
के तेजस्विनी के पास नहीं होने की बात कहेगा कि तभी वहां पर नील की एंट्री होगी.
तेजस्विनी की किस बात से हर्ट हुआ नील?
जहां नील तेजस्विनी की मुलाकात अपने कलीग्स से
करवाएगा. इसी बीच जब नील के कलिग्स उससे उसके हनीमून के प्लान के बारे में पूछेंगे
तो तेजस्विनी ये सुनकर काफी ही ज्यादा गुस्सा जाएगी और वो सभी के आगे हनीमून पर जाने
से साफ-साफ इंकार कर देगी. जिसे सुन वहां ऋतुराज आ जाएगा. जहां वो नील और
तेजस्विनी को अकेले हनीमून पर जाने से रोकने की बात कहता नज़र आता है.
तेजस्विनी ने किया जूही से कौन सा बड़ा सवाल?
जिसे सुनकर नील ऋतुराज को जवाब दे देगा और वहां
से चला जाएगा. इसी दौरान मुक्ता नील को समझाने कि कोशिश करेगी लेकिन नील मुक्ता से
कुछ भी शेयर नहीं कर सकेगा. इसी बीच तेजस्विनी की मुलाकात जूही से होगी. जहां वो
जूही से जब उसके शादी से भागने की वजह पूछेगी तो जूही तेजस्विनी को सब कुछ सच-सच
बता देगी.
क्या तेजस्विनी के आगे आ जाएगा नील का सच?
जिसके चलते तेजस्विनी को पता चल जाएगा कि नील
ने जूही के आगे उसी का नाम लिया था. ऐसे में ये सच जानकर तेजस्विनी का गुस्सा नील
पर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. जिसके चलते अब वो शो में कुछ ऐसा करने वाली है कि सभी
के होश उड़ जाएंगे.
क्या होगा आगे शो में नया?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे
कि तेजस्विनी सच जानने के बाद एक बड़ा कदम उठाएगी. जिसके बारे में पता लगते ही
पूरा प्रधान परिवार हैरान और परेशान नज़र आएगा. वहीं नील भी तेजस्विनी के इस कदम
से काफी ही शॉकड दिखेगा. लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प
होगा कि तेजस्विनी ने ऐसा क्या किया कि सभी के होश उड़ गए. क्या तेजस्विनी ने तोड़
दिया हमेशा के लिए अपना और नील का रिश्ता?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों से जुड़े
रहने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.