Story Content
माही का कौन सा फैसला बदल देगा कोठारीज़ और
अनुपमा के हालात? आखिर कौन बनेगा अनुपमा के घर का नया दामाद? कैसे करेगी अनुपमा इस आने वाले तूफान का सामना? अनुपमा में आने
वाला है एक ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. क्योंकि माही का एक फैसला लेकर आएगा अनपुमा की
ज़िंदगी में कई नए तूफान. लेकिन उससे पहले अनुपमा करवाएगी प्रार्थना औऱ पराग का
मिलन, जिसके चलते गौतम मचा देगा वसुंधरा के आगे महा तांडव. ऐसे में गौतम के दबाव
में आकर मोटी बा लेगी एक बड़ा फैसला. जिसके बाद कोठारीज़ और अनुपमा के परिवार को
झेलनी पड़ेगी कई नई मुसीबतें.
तो चलिए आपको बतातें है की शो मे आपको कौन-कौन
से नए ट्विस्ट आते हुए देखने को मिलने वाले हैं
अनुपमा ने दी पराग कौन सी बड़ी सलाह?
फिलहाल बेटी की शादी में खुद को रोक नही सका
पराग, शाह हाउस के घर के बहार बैठकर सिसक रहा होगा. जिसपर अनुपमा की नज़र पड़ती है.
लेकिन यहीं अनुपमा करवाएगी पराग को उसकी गलतियों को एहसास फिर पराग अपनी
बेटी का हाथ अंश के हाथ में सौंप देता है. अपने अहंकार पर काबू
पाकर पराग को उसकी बेटी का साथ देते देख अनुपमा की खुशी दुगुनी हो जाएगी.
क्यों गौतम ने मचाया तांडव?
लेकिन वहीं गौतम को लग जाएगी पराग की इस हरकत
की भनक. जिसके चलते वो वुसंधरा और ख्याती के आगे करेगा काफी ही बड़ा तांडव. दरअसल
गौतम लेगा अपनी ही जान लेने की कोशिश. गौतम के मोह में अंधी मोटी बा को ज़रा सा भी
अंदाज़ा नहीं होगा की असल में गौतम उसके खिलाफ भी साजिश रच रहा है.
वुसंधरा ने किया कौन सा बड़ा फैसला?
जहां वसुंधरा पराग को प्रार्थना के साथ देख
बनाएगी एक नई योजना. जो लेकर आएगी उसकी खुद की पोती की जिंदगी में दुखों का पहाड़.
दरअसल मोटी बा देगी गौतम को कोठारी परिवार के बेटे होने का बड़ा दर्जा. जिसे सुन गौतम
की खुशी का कोइ ठीकाना नहीं होगा. लेकिन प्रार्थना के बच्चे को छीनने की उनकी
बुरी साजिश अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट बन सकती है. लेकिन अनुपमा, अंश
और पराग एक साथ मिलकर प्रार्थना और उसके होने वाले बच्चे की रक्षा करते नज़र आएंगे.
माही करेगी किससे शादी?
वहीं दुसरी तरफ गौतम की साजिशों से अंजान
अनुपमा को लगने वाला है एक बड़ा झटका. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में जल्दी
ही माही करेगी एक ऐसा कारनामा जो ना सिर्फ शाह परिवार को तोड़ कर रख देगा बल्कि कोठारियों
के भी होश उड़ा देगा. दरअसल अपने खालीपन से परेशान माही करेगी जल्दबाज़ी में गौतम
से शादी. जिसके बाद गौतम बन जाएगा अनुपमा के घर का नया दामाद. ऐसे में शाह परिवार
का दामाद बन गौतम कर देगा प्रार्थना, अंश और अनुपमा का जीना मोहाल.
कैसे करेगी अनुपमा, गौतम का सामना?
माही के लिए इस फैसले से कोठारियों पर भी
आएगी कई नई मुसीबतें. क्योंकि गौतम से शादी करने के बाद माही दिखाएगी ख्याती और
मोटी बा को अपने असली रंग. जहां वो लेगी उनसे अपनी हर एक बात का बदला. वहीं शाह
परिवार में गौतम सबसे पहले बनाएगा अंश और अनुपमा को अपना निशाना. लेकिन गौतम से
भिड़ने को तैयार अनुपमा बनाएगी एक नया प्लान. जिसके बाद गौतम हो जाएगा पूरी तरह
बर्बाद.
लेकिन अब ऐसे में क्या होगा तब जब मोटी बा और
ख्याती के सामने आएगा गौतम का असली चेहरा? गौतम से अपनी बेटी माही को कैसे बचाएगी अनुपमा? क्या फिर से माही बनेगी
अनुपमा की दुशमन? कमेंट करें और हां
अनुपमा से जुड़ी हर लेटेस्ट खबर जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड
को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.