Story Content
क्या अपने परिवार के खिलाफ जाकर वृंदा करेगी
अंगद और तुलसी की मदद? तुलसी को हुआ किस बात का पछतावा? क्या वृंदा सौंप देगी तुलसी
को अंगद की बेगुनाही का सबूत? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीज़न में चल रहे ड्रामा ने दर्शकों
को खुद से बांधे रखा है. शो में आ रहे रोज़ाना के ट्विस्ट इसे और भी ज्यादा
दिलचस्प बना रहें हैं. बता दें कि फिलहाल शो का पिछला एपिसोड़ काफी ही इमोशनल रहा.
जहां एक मां को अपने बच्चे के लिए टूटते हुए देखा गया. लेकिन इस सब के बीच आपको
देखने को मिलने वाला है शो में काफी ही बड़ा ट्विस्ट.
तो चलिए आज हम आपको अपने इस वीडियो के ज़रिए
बतातें हैं कि शो में आगे क्या होगा तब जब वृंदा औऱ तुलसी की होगी मुलाकात?
तुलसी को हुआ किस बात का पछतावा?
दरअसल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको
देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. जहां अब शो में होने वाला है
वृंदा और तुलसी का आमना-सामना. बता दें कि वृंदा के कॉल के बाद तुलसी को अपनी गलती
का एहसास होगा. जिसके चलते तुलसी पूरी तरह टूट कर बिखर जाएगी. ऐसे में जैसे ही उसे
पता चलेगा कि अंगद निर्दोश है और उसने एक्सीडेंट नहीं किया है, तो ये सुनते ही तुलसी
के अंदर की ममता जाग जाएगी और वो अंगद को बेल नहीं दिलवाने के लिए खुद को कोसती
हुई नज़र आती है.
क्यों अंगद की जमानत हुई खारिज?
लेकिन इसी बीच मिहिर और हेमंत की एंट्री होती
है. जो कि तुलसी की हालत देख काफी ही टेंशन में आ जाएंगे. लेकिन वहीं तुलसी वृंदा
कि कहीं बातों को सुनने के बाद बस एक ही बात की रट लगाती दिखेगी कि कैसे भी करके उसके
बेटे को जेल से बाहर निकलवाओ. जिसके चलते तुलसी और मिहिर अंगद की बेल करवाने के
लिए पुलिस स्टेशन तो जाते हैं, लेकिन मीडिया ट्रायल होने के कारण पुलिस अंगद को
बेल देने से साफ-साफ इंकार कर देगी. लेकिन वहीं इसी बीच तुलसी अपने बेटे अंगद को हौंसला
देगी और साथ ही उसपर भरोसा रखने कि बात कहती नज़र आती है. ऐसे में अंगद को बेल
नहीं मिलने के काऱण मिहिर काफी ही ज्यादा इमोशनल हो जाएगा और वो अपनी और तुलसी की
परवरिश पर सवाल उठाना शुरू कर देगा. लेकिन फिर तुलसी मिहिर को भरोसा दिलाएगी कि चाहें
कुछ भी हो जाए वो अंगद पर लगे इलज़ामों को झूठा साबित करके ही छोड़ेगी.
मिहिर करवाएगा परिधि का रिश्ता?
लेकिन शो में एक और दिलचस्प मोड़ आने वाला
है. जी हां, क्योंकि जहां एक तरफ अभी तक अंगद जेल से बाहर नहीं आया है तो वहीं
मिहिर ने फैसला कर लिया है परिधि का रिश्ता उसके बॉयफ्रेंड से करवाने का. जिसके
चलते तुलसी और मिहिर महमानों को आने कि तैयारियों में जुट जाते हैं. ऐसे में गायत्री
यहां भी तुलसी को ज़लील करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी. जहां वो अंगद की गैर
मौजूदमी में परिधि का रिश्ता करने के लिए तुलसी को खूब खरी-खोटी सुनाएगी.
क्या तुलसी पहुंच जाएगी वृंदा के घर?
जिसके चलते तुलसी को एहसास होगा कि अगर अंगद
को निर्दोश साबित करना है तो हाथ पर हाथ रखकर बैठने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. जहां वो मुन्नी से
वृंदा के कॉल का ज़िक्र करती है, तो मुन्नी तकनीक की मदद से कॉल करने वाले की
पहचान पता लगा लेती है. सोशल मीडिया की मदद से, तुलसी और मुन्नी उस जगह का पता लगा लेती
हैं जहाँ से तुलसी को कॉल आया था. ऐसे में तुलसी को अपने बेटे को बचाने के लिए एक
आशा कि किरण नज़र आती है.
तुलसी और वृंदा का होगा आमना-सामना?
जिसके चलते वो वृंदा से मिलने उसके घर पहुंच जाएगी, लेकिन चंद पैसों
के लिए वृंदा कि मां तुलसी से झूठ बोल देगी कि वो किसी सीसीटीवी फूटेज के बारे में
नहीं जानती. ऐसे में तुलसी की सभी उम्मीदें एक बार फिर टूट जाएंगी. और वो घर जा ही
रही होगी कि तभी उसकी साड़ी का पल्लू वृंदा की तुलसी में जा अटकेगा. जहां पहली बार
तुलसी की नज़र वृंदा पर पड़ेगी.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या वृंदा
करेगी अपने घरवालों के खिलाफ जाकर virani’s की मदद? क्या वृंदा जीत
लेगी तुलसी का दिल? आपको क्या लगता
है आगे शो में क्या नया होगा? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.