Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं यामी गौतम, इंडस्ट्री में बन गया करियर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस यामी गौतम बचपन से ही आईएएस अफसर बनना चाहती थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Advertisement
Image Credit: यामी गौतम
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 27 November 2024

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस यामी गौतम बचपन से ही आईएएस अफसर बनना चाहती थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। यामी गौतम ने मॉडलिंग की राह पकड़ी और फिल्मी दुनिया में दौलत शोहरत के साथ नाम बनाया। यामी गौतम बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। इन सभी फिल्मों में एक्ट्रेस को एक अलग पहचान मिली।

लोगों की भीड़ से होती थी घबराहट

हिमाचल प्रदेश की वादियों में रहने वाली यामी गौतम का जन्म बिलासपुर में हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान यामी गौतम ने यह बताया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मी दुनिया में आएंगी। यामी गौतम ने यह भी बताया था कि उन्हें स्टेज फोबिया है लोगों की भीड़ को देखकर वह घबरा जाती थीं।

पढ़ाई लिखाई में अच्छी थीं यामी गौतम

पढ़ाई-लिखाई में यामी गौतम बचपन से ही अच्छी रही हैं। एक्ट्रेस चंडीगढ़ में लॉ पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग किया करती थीं। यामी गौतम का करियर तब चमका जब उनके पिता के दोस्त की वाइफ खुद इंडस्ट्री में एक्ट्रेस थीं उनकी नजर यामी पर पड़ी।

पढ़ाई के साथ ही आने लगे थे ऑफर

यामी गौतम को पढ़ाई के साथ ही ऑफर आने लगे थे। एक्ट्रेस को टीवी शो में काम मिल गया था। यामी गौतम के करियर का पहला टीवी शो ज्यादा नहीं चाहिए जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह 6 महीने एक्टिंग को देंगी। इसके बाद यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से की।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.