Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

चीन में अबतक 170 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, नए वायरस के चलते लग गया आपातकाल?

चीन में आपातकाल जैसी परिस्थिति पैदा हो गई है। चीन के हॉस्पिटलों में फैल रही बीमारियों के की कारण माने जा रहे हैं। ऐसे में चीन में आपातकाल घोषित हो गया है।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | स्वास्थ्य - 02 January 2025

चीन में आपातकाल जैसी परिस्थिति पैदा हो गई है। चीन के हॉस्पिटलों में फैल रही बीमारियों के की कारण माने जा रहे हैं। ऐसे में चीन में आपातकाल घोषित हो गया है। अब चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य समस्याओं को और बढ़ा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में नए कोरोना वायरस महामारी को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल माना है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में बताया कि चीन की ओर से 31 दिसंबर, 2019 को पहली बार इमरजेंसी लागू की गई थी और अब इस नए वायरस ने 18 विभिन्न देशों में 7,834 लोगों को इंफेक्टेड कर दिया है, जिसके चलते 170 लोगों की मौतें हो गई है. मरने वाले 170 लोग चीन में ही हैं।


बढ़ रहा है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस


चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को बढ़ावा दे रहा है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, ये वायरस साल 2001 में खोजा गया था, जो उत्तरी क्षेत्र, खासकर के 14 साल के कम उम्र को लोगों में फैल रहा है। बढ़ती ठंड के साथ लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस वायरस को लेकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन ने लैब रिपोर्टिंग के लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं. वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 16 से 22 दिसंबर के बीच संक्रमण तेजी से बढ़ा है।


पोस्ट हुआ धडल्ले से वायरल


दरअसल SARS-CoV-2 नाम एक एक्स हैंडल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया: चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों में उछाल का सामना कर रहा है, जिससे हॉस्पिटल और श्मशान घाट भर गए हैं। बच्चों के हॉस्पिटल खास तौर से बढ़ते निमोनिया और व्हाइट लंग मामलों से परेशान हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.