Story Content
इस बार अक्टूबर महीने में दिल्ली, यूपी, बिहार, जम्मू में डेंगू के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि तापमान में गिरावट के बावजूद दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामले और अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों के आंकड़े चिंताजनक हैं. वहीं बिहार में डेंगू ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल अब तक राज्य में डेंगू के 15 हजार मरीज मिल चुके हैं. अक्टूबर में सबसे ज्यादा 6084 मरीज मिले.
डेंगू फैलाने वाला मच्छर
इस साल कम बारिश के बावजूद भी डेंगू के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर इधर-उधर पड़े कूड़े-कचरे, नारियल के छिलके या किसी ऐसी जगह जहां थोड़ा सा भी पानी जमा हो, में पनप सकता है. इस मच्छर के अंडे किसी स्थान पर काफी समय तक पड़े रह सकते हैं और पानी उपलब्ध होने पर उनमें से मच्छर निकलने लगते हैं. मलेरिया के मच्छरों को रोकना आसान है लेकिन डेंगू के मच्छरों को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल है.
तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया
ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव का कहना है कि अक्टूबर के अंत में भी डेंगू बुखार के 60 फीसदी मामले हर दिन आ रहे हैं. डेंगू के मामले बढ़ने का कारण इस साल बारिश की अनियमितता हो सकती है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि लोग अपने घरों में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं.
डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी
आईआईएससी के वैज्ञानिक डॉ. राहुल रॉय का कहना है कि डेंगू फैलने का एक कारण जलवायु परिवर्तन भी है. इसका बड़ा उदाहरण यह है कि फ्रांस, इटली, तुर्की जैसे देशों में पहले डेंगू के मामले नहीं थे, लेकिन अब वहां मामले बढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों में अक्टूबर में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इसका कारण जलवायु परिवर्तन भी है. जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.