Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ज्योति मल्होत्रा के बाद क्या देश को दगा दे रही थी यूट्यूबर प्रियंका सेनापति, सुरक्षा एंजेसियां हुई अलर्ट

आशंका जताई जा रही है कि ज्योति मल्होत्रा ने पुरी में रहकर कुछ संवेदनशील इलाके और सरकारी संस्थानों से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर डिजिटल टूल्स की मदद से पाकिस्तान भेजी हो सकती है। इसी सिलसिले में पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Image Credit: प्रियंका सेनापति
Instafeed.org

By Taniya Singh | Delhi, Delhi | स्वास्थ्य - 18 May 2025

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इस वक्त लोगों के बीच अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। ज्योति की गिफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई है। ज्योति अब ओडिशा का कनेक्शन भी सामने आया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुरी पुलिस के संयुक्त प्रयासों से इस मामले की जांच अब पुरी तक जा पहुंची है। इस मामले में अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की गई है।

ज्योति मल्होत्रा की दोस्त प्रियंका सेनापति ओडिशा की पुरी की रहने वाली है। वह भी ज्योति की तरह ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर है। प्रियंका सोनकर यूट्यूब पर Prii_vlogs नामक ट्रैवल चैनल चलाती है। इंस्टाग्राम पर प्रियंका सेनापति के 20.7 हजार फालोवर्स हैं। प्रियंका सेनापति ने हाल ही में ज्योति के साथ कश्मीर की यात्रा की थी। इससे पहले वह पाकिस्तान भी जा चुकी है।

प्रियंका सेनापति ने दी सफाई

सामने आई जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि ज्योति मल्होत्रा ने पुरी में रहकर कुछ संवेदनशील इलाके और सरकारी संस्थानों से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर डिजिटल टूल्स की मदद से पाकिस्तान भेजी हो सकती है। इसी सिलसिले में पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की जा रही है। प्रियंका और ज्योति की यूट्यूब के जरिए जान-पहचान हुई थी। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि प्रियंका की भूमिका सिर्फ एक दोस्त तक सीमित थी या वह भी किसी तरह इस जानकारी के लेन-देन में शामिल थीं। वहीं, इस पर प्रियंका सेनापति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सफाई देते हुए लिखा, 'ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और हमारी मुलाकात यूट्यूब के माध्यम से हुई थी। मुझे उनके ऊपर लगे आरोपों की कोई जानकारी नहीं थी। अगर मुझे पता होता कि वह देश के खिलाफ जासूसी कर रही हैं, तो मैं कभी संपर्क में नहीं रहती।'

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.