Story Content
भारत की दहड़ के बाद पाकिस्तान भीगी बिल्ली बना हुआ दिखाई दे रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को आंख दिखाना शुरू कर दी है। इन सबके बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए बांग्लादेश पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा-बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसका भी गंगा नदी का पानी बंद करने का वक्त आ गया है। पानी पीकर जीएगा हमसे, गाएगा पाकिस्तान से। इसके अलावा उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉरट शेयर करते हुए लिखा,'गंगाजल इन पापियों को?
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) ने ही लिया था। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार की आतंकी संगठन से मुलाकात कई सवाल खड़ा करती है। वहीं इस खबर के बाद एक बार बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि, 'बांग्लादेशी भी बड़ा छटपट कर रहा है,उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है, पानी पीकर जीएगा हमसे,गायेगा पाकिस्तान से'
स्क्रीनशॉट शेयर कर उठाया था सवाल
दरअसल निशिकांत दुबे ने जिस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसकी माने तो बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक सलाहकार ने हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेटिव से मुलाकात की थी। रिपोर्ट की माने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार डॉ. आसिफ नजरूल ने पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद ढाका में लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर ऑपरेटिव इजहार से कथित तौर पर मुलाकात की थी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.