Story Content
बॉलीवुड में कोरियोग्राफर फराह खान का अपना नाम और पहचान है। वो कई शानदार गानों को कोरियोग्राफर कर चुकी हैं। उनके सबसे ज्यादा हिट गाने एक्टर शाहरुख खान के साथ हुए थे। फराह ने शाहरुख के साथ बतौर डायरेक्टर फिल्म मैं हू ना की थी, जोकि सुपरहिट साबित हुई थी। दोनों ने इसके बाद कई सारी फिल्मों और गानों में काम किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
फराह खान और शाहरुख खान दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है। बॉलीवुड में हर कोई दोनों की दोस्ती को काफी अच्छे से जानता है। लेकिन आज भी फराह को किसी बात का डर सता रहा है। खुद उन्होंने बताया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान संग अपनी दोस्ती और उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने कहा कि अब शाहरुख खान के साथ काम करना एक चुनौती जैसा है।
ब्रेक के बाद परिवार पर दिया ध्यान
फराह खान ने अपनी बात रखते हुए कहा,'शाहरुख के साथ करना होना मुश्किल हो रही है। पहले तो साथ काम करना मुश्किल होता था, लेकिन अब और भी ज्यादा हो गया है। हर बार हम किसी गाने में साथ काम करते हैं, हमारे ऊपर दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं क्योंकि हमने इतने सारे आइकॉनिक गाने एक साथ बनाए हैं। फराह खान ने कहा कि ब्रेक के बाद उन्होंने अपने परिवार पर पूरा फोकस किया। अपने बच्चों के साथ क्वालिटी वक्त बिताया और छुट्टियां मनाईं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशन में वापसी की उनकी इच्छा है, लेकिन वे कमबैक तभी करेंगी जब कोई अच्छी स्क्रिप्ट होगी और सही समय होगा। बता दें कि फराह खान ने फिल्म 'मैं हूं ना' से निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया। फराह ने शाहरुख खान के 'चलेया, 'दर्द-ए-डिस्को जैसे गानों को कोरियोग्राफ किया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.