Story Content
एक सवाल का जवाब अभी तक कोई नहीं दे पाया है... वो सवाल है कि पहले अंडा आया या मुर्गी? आज तक इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाया है और न ही कोई दे भी पाएगा. लेकिन आज अंडे से जुड़ी एक बेहतरीन खबर बताने जा रहा हूं. दुनिया में 1000 साल पुराना मुर्गी का अंडा मिला है. ये अंडा 10वीं सदी का बताया जा रहा है. पहले इस फेसबुक पोस्ट को देखिए.
इजरायली पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर ली पेरी गाल ने कहा, 'यह इजरायल और पूरी दुनिया में बहुत दुर्लभ खोज है. अंडे का छिलका खुदाई के दौरान मिलना हमेशा से रोचक रहा है लेकिन यह सामान्य है. एक पूरा साबुत अंडा मिलना अपने आप में दुर्लभ है.' इससे पहले इजरायल में प्राचीन अंडे के छिलके यरुशलम के सिटी ऑफ डेविड में कई बार मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा अंडा 10वीं शताब्दी के एक पुरास्थल से बरामद किया गया है.

अंडा इसलिए बचा रहा साबुत
इस पुरास्थल के अंदर पुरातत्वविदों को इस्लामिक काल का एक मलकुंड मिला है. पुरातत्वविदों के आश्चर्य की सीमा उस समय नहीं रही जब उन्होंने मलकुंड के अंदर एक असामान्य चीज को देखा. इजरायली पुरात्वविद अल्ला नागोरस्की ने कहा, 'यह अंडा साबुत इसलिए बचा रहा क्योंकि यह एक खास स्थिति में एक हजार साल तक पड़ा रहा. यह अंडा इंसानी मल के बीच पड़ा रहा और इस वजह से यह बचा रहा.'




Comments
Add a Comment:
No comments available.