Story Content
विदिशा के लाल पठार कुआं में जबर्दस्त घटना घट गई है. इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. शिवराज सरकार ने विदिशा हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक देने का एलान किया है. घायलों को 50 हजार रुपए और निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी. वहीं विपक्षी नेता कमलनाथ ने सरकार को घेरने का काम किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार अपना काम अच्छे से नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री जनता पर ध्यान नहीं दे रही है.
बता दें, सीधी बस हादसे के दौरान मुख्यमंत्री घटना स्थल पर दो दिन बाद गए थे, लेकिन उन्होंने तत्काल दो मंत्रियों को मौके पर भेजा था. तब उन्होंने कहा था, घटना स्थल पर वीआईपी मूवमेंट होने से बचाव कार्य प्रभावित होता है. यही वजह है, गंजबासौदा हादसे की जानकारी मिलने के बाद खुद घटनास्थल पर जाने के बजाय विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग को तत्काल मौके पर भेजा था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.