Story Content
हरियाणा के सोनीपत में एक स्कूल की छत अचानक से गिर गई. आपको बता दें कि छत के नीचे बैठे लगभग 25 बच्चों को चोट आयी है. छत का निर्माण कार्य प्रगति पर था, इसके बावजूद बच्चों को उस कमरे में पढ़ाया जा रहा था. इस हादसे में कई बच्चों को मामूली चोट भी आयी थी जिसका प्रारंभिक इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई.
जिन बच्चों को अधिक चोट आई है उनका इलाज सोनीपत स्थित गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहां के डॉक्टरों ने 5 बच्चों की हालत काफी गंभीर बताई है जिसके बाद उन्हें खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है. सुचना मिलते ही गन्नौर थाना के पुलिस विभाग वहां पंहुचा और मामले की जांच में जुट गए है. पुरे मामले को समझने के बाद पुलिस इसे बहुत बड़ी लापरवाही मान रहे है, उनका कहना है कि जब छत का निर्माण कार्य चल रहा था तो बच्चों को उस कमरे में क्लास के लिए बैठाया ही क्यों गया था? इस प्रश्न का जवाब अभी तक स्कूल प्रशासन ने नहीं दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. जिसके बाद उसकी मर्रमत करवाई जा रही थी इस दौरान बच्चे क्लास में पढाई कर रहे थे उसी वक़्त छत ढह गई जिसमे कई बच्चे घायल हो गए.




Comments
Add a Comment:
No comments available.