Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रॉन्ग साइड और रॉन्ग लेन में ड्राइव करने वालों की अब खैर नहीं, फरीदाबाद में काटे गए 3323 वाहन के चालान

Faridabad Traffic News: फरीदाबाद पुलिस ने गलत लेन में वाहन ड्राइव करने वाले लोगों के धूंआधार काटे चालान .

Advertisement
Image Credit: गलत लाइन ड्राइव करने पर काटे गए 3 हजार से ज्यादा वाहनों के चलान
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 12 August 2023

Faridabad News: अगर आप फरीदाबाद से हैं और रॉन्ग साइड और रॉन्ग लेन में ड्राइविंग करते हैं, तो समय रहते सजग हो जाइए. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. अब गलत साइड और गलत लेन में चलने वालों की खौर नहीं है. फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक ही दिन में  3323 वाहन चालकों के चालान काटे. सेंट्रल जॉन की थाना पुलिस ने 456 काटे गए. वहीं एनआईटी जॉन की थाना पुलिस ने 1203 चालान काटे और बल्लभगढ़ जॉन की थाना पुलिस ने 192 वाहनों के चालान काटे. 

गलत लेन में ड्राइव करने वालों को किया गया जागरूक

जानकारी मुताबिक, पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा और आईजी ट्रैफिक हरियाणा के निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने गलत साइड और गलत लेन में चलने वाले 1822 वाहन चालकों के चालान काटे. इस दौरान पुलिस ने लोगों को बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने कि वजह से सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए सही लेन में गाड़ी ड्राइव करें. 

SP रैंक के देख-रेख में चलाया गया अभियान 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान को चलाया गया है. यातायात पुलिस ने हाईवे पर गलत लाइन में ड्राइविंग करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान नेशनल एसीपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में चलाया गया. इसके साथ ही लोगों को समझाया गया भी गया कि वह अपनी लाइन में चलें. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 3323 वाहन चालकों के चालान काटे, जिसमें से 1208 चालान रॉन्ग साइड ड्राइविंग और 614 चालान रॉन्ग लेन के शामिल हैं.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.