Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गर्लफ्रेंड की शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रखा, 18 दिन तक जंगल में फेंकता रहा

मुबंई के कॉल सेंटर में दोस्ती हुई रिश्ता प्यार में बदल गया. दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. एक दिन किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और लड़के ने लड़की की हत्या कर शव को 35 टुकड़े कर डाले.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 14 November 2022

मुबंई के कॉल सेंटर में दोस्ती हुई रिश्ता प्यार में बदल गया. दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. एक दिन किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और लड़के ने लड़की की हत्या कर शव को 35 टुकड़े कर डाले. हत्या की यह वीभत्स घटना दिल्ली के  महरौली इलाके में सामने आया है. हत्या का मामला 6 महीने पुराना है और आरोपी लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आफताब बताया जा रहा है. यह प्रेम प्रसंग मुंबई के कॉल सेंटर में शुरु हुआ था. परिवार वालों  ने इसका विराध किया तो दोनों मुंबई से दिल्ली आ गए.

पुलिस के मुताबिक श्रद्धा के पिता ने नवंबर के महीने में अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाना में दर्ज कराई. श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी मुंबई के कॉल सेंटर में काम करती थी जहां उसकी मुलाकात आफताब से हुई .दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. लेकिन परिवार वाले इस बात से खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने इसका विरोध किया तो वह दिल्ली आ गई. 

परिवार के विरोध पर मुंबई से दिल्ली आ गए

परिवार के विरोध के बाद दोनों दिल्ली आ गए. परिवार के लोग सोशल मीडिया के जरिए बेटी की फोटो आदि को देखते थे लेकिन काफी दिनों से जब सोशल मीडिया पर कुछ भी अपडेट नहीं मिला तो उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए छतरपुर इलाके में उस फ्लैट पर पहुंचे जहां उनकी बेटी रहा करती थी, लेकिन वहां पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. वहां गेट पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

कई महीने पहले की हत्या

 विकास मदान वाकर (59) ने 8 नवंबर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी. श्रद्धा के पिता ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं. पुलिस मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब की तलाश में जुट गई, जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को धर दबोचा गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया. इन चीजों से तंग आकर उसने मई के महीने में बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिए. पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

हत्या के बाद 35 टुकड़े 

पुलिस मुताबिक आरोपी आफताब और श्रद्धा के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान श्रद्धा चिल्ला रही थी, उसकी आवाज आस-पड़ोस के लोग ना सुन सकें इसके लिए आरोपी आफताब ने श्रद्धा का मुंह दबा दिया और इसी दौरान श्रद्धा की मौत हो गई. इसके आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करके अपने घर मे रखा. इसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रीज खरीदकर लाया और 18 दिनों तक शव के टुकड़ों को घर में रखा.

18 दिन में लाश को ठिकाने लगाया

 पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी आफताब ने प्रेमिका श्रद्धा के शव के टुकड़ों को एक-एक करके 18 दिन तक महरौली के जंगलों में फेंकता रहा. आरोपी इतना शातिर था कि 18 दिनों तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों में से बदबू ना आए, इसके लिए उसने बाजार से एक बड़ा फ्रिज खरीदा और उस फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़ों को रखा. सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब रोजाना रात को श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े थैली में डालकर महरौली के जंगलों में जाता था और वहां थैली से निकालकर फेंकता था ताकि उसके शव के टुकड़ों को जानवर खा लें और वो पकड़ा ना जाए.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.