Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सीएम केजरीवाल के बंगले में 45 करोड़ हुए खर्च, बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा सीएम केजरीवाल ने शहर के सिविल लाइंस इलाके स्थित सरकारी आवास के 'सौंदर्यीकरण' पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 26 April 2023

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा सीएम केजरीवाल ने शहर के सिविल लाइंस इलाके स्थित सरकारी आवास के 'सौंदर्यीकरण' पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. केजरीवाल शीश महल में रहते हैं.   उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. 

पीएम का घर ठीक करने के लिए 500 करोड़ लगे

बीजेपी के इस आरोप का जवाब देते हुए, आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का घर ठीक करने में 500 करोड़ रुपए लगे. 8400 करोड़ का जहाज खरीदा गया. PM 12 करोड़ की कार से चलते हैं.सवा लाख रुपए के पेन से लिखते हैं. 10 लाख का सूट और 1.6 लाख का चश्मा पहनते हैं. इस पर तो भाजपा ने सवाल नहीं उठाया. उन्होंने कहा, बीजेपी लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए विवाद खड़ा कर रही है. 

80 साल पुराना है बंगला 

आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, सीएम आवास 1942 में बनाया गया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ऑडिट के बाद इसके जीर्णोद्धार की सिफारिश की थी. पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह नवीनीकरण नहीं था और पुराने ढांचे के स्थान पर एक नया ढांचा बनाया गया है. वहां उनका शिविर कार्यालय भी है. खर्च लगभग 44 करोड़ रुपये है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पुराने ढांचे को नए के साथ बदला गया है."

करोड़ो के कालीन लगे: कांग्रेस

वहीं कांग्रेस भी मौका पाते ही इससे अछूता नहीं रही. कांग्रेस नेता अजय माकन ने सीएम केजरीवाल के लोक सेवक पद पर बने रहने के अधिकार पर सवाल उठाया साथ ही पुराना शपथ पत्र याद दिलाते हुए कहा, केजरीवाल साहब ने अपने बंगले पर जनता के 45 करोड़ रुपए खर्च किए. आरोप है कि Dior पालिश के वियतनाम मार्बल, करोड़ों के पर्दे, करोड़ों के कालीन लगाए गए.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.