Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल, रुझानों को देखते हुए AAP ने दिया नारा

एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 07 December 2022

दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस सीन से गायब नजर आ रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 44.03 प्रतिशत, बीजेपी का 33.43 प्रतिशत और कांग्रेस का 18.42 प्रतिशत है

Kejriwal के घर जश्न की तैयारी

आम आदमी पार्टी ने MCD के नतीजों से पहले नया नारा दिया है, ‘अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल‘. बता दें कि रुझानों के आंकड़ों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इन आंकड़ों से गद गद Delhi में आम आदमी पार्टी का दफ्तर रात में ही सज-धजकर तैयार हो गया है. 

अब तक 11 सीटों के नतीजे घोषित

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और अब तक 11 सीटों के नतीजें घोषित हो चुके हैं. इनमें से बीजेपी ने 5 सीटों पर और आप ने 4 सीटों पर जीत दर्जी की है. वहीं, कांग्रेस और निर्दलीय के खाते में 1-1 सीट गई है.

AAP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

दिल्ली नगर निगम के अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. पार्टी 130 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 105 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. 

केजरीवाल के आवास पर पहुंचे भगवंत मान

दिल्ली एमसीडी चुनाव नतीजों के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. इससे पहले मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत तमाम नेता पहले ही उनके आवास पर पहुंच चुके हैं. 

कहां कौन आगे ?

- छावला से आप के जगदीश आगे चल रही हैं.  

- नांगली से आप आगे चल रही है. 

- ककरोला से आप के सुदेश आगे हैं. 

 मटियाला से आप की रजनी आगे चल रही हैं.

- द्वारका A से आप की शालिनी सिंह आगे चल रही हैं. 

सिसोदिया के क्षेत्र से बीजेपी आगे

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. सिसोदिया के वार्ड पटपड़गंज से बीजेपी आगे चल रही है. 

 मनोज तिवारी के इलाके में बीजेपी पिछड़ी

सांसद मनोज तिवारी के इलाके में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. मनोज तिवारी के इलाके में बीजेपी 16, जबकि आप 21 पर आगे चल रही है. वहीं 3 पर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. 

रवि किशन को बीजेपी की जीत का भरोसा

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलेगा और आम आदमी पार्टी के दावे खोखले साबित होंगे.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.