Story Content
बिहार के अररिया से दिलदहलाने वाली ख़बर आ रही है. अररिया जिले के पलासी थाने के कबैया गांव में भूसा घर में आग लगने से 6 बच्चों की जलकर मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में मातम बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, भूसा घर में अचानक आग लगने से ये बच्चे उसमें फंस गए. आग में फंसने के कारण ये आग की लपटों में घिरकर इनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं.

इस ख़बर से आस-पास के इलाके की जनता दुखी है. तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चों को बचाया नहीं जा सका. आग लगने का असली कारण अभी तक समझ में नहीं आ पाया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. पुलिस ने बच्चों के शव को भूसा घर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए पास के अस्पताल भेजा है. इधर, कबैया गांव में लोग अगलगी की घटना से सकते में हैं. आग में 6 मासूम बच्चों के झुलसने से गांव में मातम का माहौल है. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. आसपास के लोग बच्चों के परिजनों को ढाढस बंधाने में जुटे हैं.
ये घटना बहुत बड़ी है. आज एक लापरवाही के कारण 6 निर्दोष बच्चों की जान चली गई.




Comments
Add a Comment:
No comments available.