Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

फरीदाबाद में 7 साल की बच्ची को अगवा कर रेप, ब्लेड से गला काटा, सिर को पत्थर से कुचल डाला

हरियाणा के फरीदाबाद में एक सात साल की मासूम बच्ची का रेप किया गया है और उसके बाद बर्बरता की सारी हदे पार कर दी गईं. दरिंदों ने न सिर्फ मासूम का रेप किया बल्कि उसकी हत्या भी कर दी. आरोपियो ने मासूम के गले पर ब्लेड से हमला किया और सिर को पत्थर से कुचल डाला.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 29 December 2022

हरियाणा के फरीदाबाद में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सात साल की मासूम बच्ची का रेप किया गया है और उसके बाद बर्बरता की सारी हदे पार कर दी गईं. दरिंदों ने न सिर्फ मासूम के साथ रेप किया बल्कि उसकी निर्मम हत्या भी कर दी. आरोपियों ने मासूम के गले पर ब्लेड से हमला किया और सिर को पत्थरों से कुचल डाला. जिसके बाद मासूम के शव को अरावली के जंगलों में फेंक दिया. यह वारदात बीती रात की है और मामला अनखीर गांव का है. 

स्कूल जा रही थी बच्ची

वारदात के बात इलाके में सनसनी फैल गई. गुस्साए बच्ची के परिजनों ने रोड़ जामकर विरोध प्रदर्शन किया है. जिससे आने जाने वाले यात्रीयों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. पुलिस ने शव  को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्डम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की है. जब बच्ची स्कूल जा रही थी. उसको रास्ते से किडनैप कर लिया गया. इसके बाद मासूम का शव सिद्धदाता आश्रम के पास मिला है. बच्ची की मां का कहना है कि उसकी बेटी को राजा नाम के युवक ने मारा है. इससे पहले उसने उसके बेटे की भी हत्या कर दी थी.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार 

 मृतका की मां का कहना है कि , ‘हम लोग राजा उर्फ वीरेंद्र के घर पर किराए के कमरे में रहते थे. बच्ची को भी उसी घर में मारा गया है. उस घर में कोई नहीं रहता है. राजा का पूरा परिवार दूसरे घर में रहता है. बच्ची को मारने के बाद पहाड़ पर फेंक दिया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जैसा मेरी बेटी के साथ उसने किया है वैसा ही उसके साथ होना चाहिए. ’उन्होंने कहा, ‘राजा की उम्र 22 साल है.’ स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा होनी चाहिए कि दोबारा नजर उठाकर देख भी न सके. आंगनवाड़ी में काम करने वाली एक महिला ने कहा है कि इस तरह की घटना से गांव में डर का माहौल है और कोई भी अपना बच्चा स्कूल भेजने को तैयार नहीं हो रहा है.




Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.