अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों का जत्था रवाना, देखिए वीडियो

दक्षिण कश्मीर के हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 1,292 महिलाओं सहित 6,113 तीर्थयात्रियों का एक जत्था यहां भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ.

  • 712
  • 0

दक्षिण कश्मीर के हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 1,292 महिलाओं सहित 6,113 तीर्थयात्रियों का एक जत्था यहां भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


पहलगाम और गांदरबल
195 साधुओं और 25 बच्चों समेत तीर्थयात्री शनिवार को ही अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल स्थित आधार शिविरों में पहुंचेंगे. अब तक 20,000 से अधिक श्रद्धालु प्राकृतिक रूप से बने हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. 43 दिनों की यह यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी.

बालटाल मार्ग
अधिकारियों ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए ताजा जत्थे में 4,173 तीर्थयात्री 148 वाहनों में पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि अन्य 1,940 तीर्थयात्री 80 वाहनों में बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुए. इसी के साथ 29 जून से अब तक 23,214 यात्री भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं. यह यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर समाप्त होगी.















RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT