Gujarat में हुआ बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस टोल प्लाजा में जा घुसी, देखिए वीडियो

गुजरात के तापी जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार से आ रही बारातों से भरी बस सीधे टोल नाका में घुस गई.

  • 3264
  • 0

गुजरात के तापी जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार से आ रही बारातों से भरी बस सीधे टोल नाका में घुस गई. जिसमें प्रखंड के अंदर बैठे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बस में बैठे 15 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. टक्कर के बाद हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़े:फाइनेंस कंपनी की टीम कार ले जाने लगी तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग 

सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह तापी जिले के मंडल टोने नाका में हुआ. जहां जुलूसों से भरी एक बस टोल नाका में घुस गई. दुर्घटना का दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टोल केबिन से लोगों को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़े:फ्रांस में कोरोना की 'पांचवी लहर', स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता


केबिन में बैठे कैशियर व कर्मचारियों की मौत

बता दें कि बारातों से भरी बस बुरहानपुर (महाराष्ट्र) से सूरत लौट रही थी. इस दौरान बस में करीब 40 यात्री सवार थे. बस पूरी रफ्तार से आ रही थी. अचानक चालक ने ब्रेक से नियंत्रण खो दिया और टोल चेक के ब्रेकर को पार कर केबिन में घुस गया. केबिन में बैठी महिला कैशियर महिला और पास में खड़े लोगों की मौत हो गई.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT