Hindi English
Login

एक रात में करोड़पति बना लकड़हारा, SDM ने दिए जांच के आदेश

बिहार के किशनगंज में एक गरीब लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया. गांव में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारे लतीफ और उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिला था, जिससे वह अमीर हो गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 16 January 2022

बिहार के किशनगंज में एक गरीब लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया. गांव में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारे लतीफ और उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिला था, जिससे वह अमीर हो गया. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा था जिसमें उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे. यह मामला जब एसडीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें:- Chhattisgarh: गाय ने दिया 3 आंख वाले बछड़े को जन्म, एक झलक पाने को उमड़ा हुजूम

लकड़हारा एक रात में बन गया करोड़पति 

मामला किशनगंज नगर थाना क्षेत्र के तेउसा पंचायत का है. जहां एक बेचारा लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया. यह देख गांव के लोग हैरान रह गए. फिर तरह-तरह की अफवाहें जोर पकड़ने लगीं और डर के मारे दोनों अंडरग्राउंड हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इतने पैसे मिलने के बाद लकड़हारे उबैदुल ने परिवार के सदस्यों को सात बाइक भी भेंट की. नया ट्रैक्टर और कई बीघा जमीन खरीदी. साथ ही पक्के मकान बनाए गए.

ये भी पढ़ें:- कोरोना का लगातार बढ़ता कहर, 24 घंटें में आए 2.71 लाख नए केस

लॉटरी खरीदकर बने करोड़पति, जांच के दिए गए आदेश

बताया जा रहा है कि बिहार में लॉटरी टिकट पर प्रतिबंध है, इसलिए उन्होंने बंगाल से लॉटरी टिकट खरीदा था. बात फैल जाने और कानूनी मसलों का अध्ययन न करने के कारण पिता-पुत्र कहीं भूमिगत हो गए. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. दोनों के पकड़े जाने के बाद ही मामले का सही खुलासा हो पाएगा. उधर किशनगंज एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि आयकर विभाग और ईडी जांच कराएंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.