इस इंसान को 2013 में ही पता था कि 'Corona' आने वाला है

जो काम एक परमाणु बम नहीं कर पाया वो कोरोना वायरस ने कर दिया.

  • 4870
  • 0

कोरोना! अस्पताल, ऑक्सीजन, आईसीयू, दवाइयां... अभी हमारी ज़िंदगी इन्हीं शब्दों के बीच घिरी है गुरु. ये कोरोना वायरस है ही इतना ख़तरनाक. 2019 में चीन के बुहान शहर से फैले इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में ले लिया. आज हर कोई ज़िंदगी की भीख मांग रहा है. जो काम एक परमाणु बम नहीं कर पाया वो कोरोना वायरस ने कर दिया. वैसे एक सवाल का जवाब दीजिए, आपको कोरोना वायरस के बारे में कब पता चला था? 2019 में, यही आपका जवाब होगा, ये तो पूरी दुनिया को पता है, मगर मैं आपको जो बताने वाला हूं वो बेहद दिलचस्प है. दुनिया में एक इंसान को 2013 में ही पता चल गया था कि 2019 में कोरोना नाम का वायरस आने वाला है.

मैं बिल्कुल मज़ाक नहीं कर रहा हूं. पहले आप इस ट्विट को देखिए फिर हमसे बात कीजिएगा.


@Marco_Acortes नाम के ट्विटर हैंडल से एक शख़्स ने 3 जून 2013 को ट्विटर पर लिखा था, ‘कोरोना वायरस आ रहा है.’ अब सोचिए कि उस वक्त तो हम में से किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि ‘कोरोना’ क्या है. जब इस महामारी ने लोगों की जिंदगी पूरी तरह पटरी से उतार दी तो एक बार फिर से ये पुराना ट्वीट लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है. इन दिनों ये ट्विट सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.

सबके दिमाग में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर जिस शख्स ने कोरोना के बारे में सालों पहले बता दिया था वो कौन है.

मार्को की प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने साल 2013 में ट्विटर पर अपना अकाउंट एक्टिव किया था. लेकिन एक और हैरतभरी बात ये है कि दिसंबर 2016 के बाद से मार्को की प्रोफाइल से कोई भी ट्वीट नहीं किया गया. अब लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर जिस शख्स ने कोरोना के बारे में बताया था वो है कहां? कई लोगों के मन में अलग-अलग तरह के सवाल कौंध रहे हैं. यही वजह है कि ये ट्वीट जमकर शेयर भी किया जा रहा है.

इस ट्विट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

भारत के कॉमेडी किंग और एआईबी के को फाउंडर तनमय भट्ट ने लिखा है, भाई कॉविन पर स्लॉट दिलवा सकते हो क्या?


गिरिराज राठी नाम के एक यूज़र ने प्यार भरा सवाल पूछा है कि भाई ये भी बता दो कि हमें वैक्सीन कब मिलेगी?

आशुतोष दीक्षित नाम के एक यूज़र ने अपशब्द वाले संदेश के साथ अनर्नब गोस्वामी टाइप की पत्रकारिता करते हुए बोला है कि भाई जब तूझे पता था तो बताया क्यों नहीं है... अब दीक्षित जी को कैसे बताएं कि इन्होंने ट्वीट करके पूरी दुनिया को बता दिया था कि कोरोना वायरस आने वाला है. उस समय हमने उनकी बातों पर ग़ौर नहीं किया.

ख़ैर, इस ख़बर में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं मगर सवाल तो उठता है कि इस शख्स को 2013 में कोरोना वायरस के बारे में कैसे पता लगा?

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT