श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, हादसे में गई कई मासूम जाने

यूपी के पीलीभीत में एक दर्दनाक हादसा हो गया. 17 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई.

  • 448
  • 0

यूपी के पीलीभीत में एक दर्दनाक हादसा हो गया. 17 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों समेत 10 की मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गए.

हरिद्वार से लौट रहे थे श्रद्धालु

आपको बता दें कि, सभी श्रद्धालु हरिद्वार से गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे. यह हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के मालामुद के पास हुआ. वहीं मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसे में बाल-बाल बचे प्रवीण ने बताया कि सुबह कुछ लोग पिकअप में गहरी नींद में सो रहे थे. कुछ लोग जाग रहे थे और पिकअप जैसे ही गजरौला के पास पहुंची, तेज धक्का लगा उसके बाद हमने देखा तो पिकअप पेड़ से टकराकर उड़ गई. हर तरफ खून ही खून था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं रिया, एनसीबी ने जुटाए सबूत

सीएम ने जताया दुख

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सड़क हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद है. अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों को इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT