Story Content
बिहार के मधुबनी में एक सड़क की हालत देखकर हैरानी होती है कि आखिर सड़क पर इतने गड्ढे कैसे हो गए. गड्ढों में सड़क है या सड़क पर गड्ढे, बिहार की सड़क को देखकर कहना मुश्किल है. इन दिनों इतने बड़े गड्ढों में कदम दर कदम पानी भरा जाता है. इस सड़क से ट्रक और दुपहिया वाहन जैसे भारी वाहन भी गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि यह सड़क कई सालों से इस हालत में है, लेकिन किसी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
इस सड़क को NH 227L कहा जाता है. यह सड़क कलुआही से बासोपट्टी होते हुए उमगांव तक जाती है, बासोपट्टी बाजार के पास करीब 200 मीटर तक इस सड़क की हालत बेहद खराब है. 200 मीटर के इस दायरे में बड़े-बड़े गड्ढे एक बड़ी समस्या बने हुए हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.