दिल्ली में बारिश की वजह से नाले में फंसकर हुई युवक की मौत

दिल्ली में नाले में फंसकर एक युवक की मौत हो गयी है. दिल्ली के नरेला इलाके की घटनामृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है

  • 3286
  • 0

दिल्ली में कल रत से हो रही भारी बारिश से सड़कें तालाब बन गयी है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है, दिल्ली में नाले में फंसकर एक युवक की मौत हो गयी है. दिल्ली के नरेला इलाके की घटनामृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है, राजधानी दिल्ली में शनिवार को तेज  बारिश हुई है. सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर पानी जमा हो जाने के कारण कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं वहीं सड़कों पर भी चलना मुश्किल हो गया. तेज बारिश के कारण सड़कों पर भी काफी पानी जमा हो गया. सड़कें मानों तालाब बन गई हों. उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में भी सड़कों पर जलजमाव के कारण हादसे भी सामने आने लगे हैं.



आपको बता दें जेकरि मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची गयी और स्लैब काटकर युवक को निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से बहार जा रहा था. सड़क पर पानी जमा होने के कारण वह समझ नहीं पाया और चलते-चलते गहरे नाले में जा गिरा. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बहकर नाले के अंदर चला गया और स्लैब के नीचे जाकर फंस गया.


आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. फ़िलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT