Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

नोट दिखाकर बोले AAP विधायक- मुझे रिश्वत दी गई, अस्पताल में नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

AAP विधायक ने बोले

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 18 January 2023

आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी लहराईं. उन्होंने दावा कि ये रिश्वत में मिले पैसे हैं. उन्होंने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है. सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है."

विधायक को भी मिला लें

विधायक ने कहा कि, नौकरी हो जाने के बाद कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते हैं. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं. कई कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई. मैंने इसे लेकर DCP से शिकायत की. चीफ सेक्रेटरी और एलजी तक से शिकायत की. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें." उन्होंने कहा वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए."

मैं जान जोखिम डालकर ये कर रहा हूं

मोहिंन्दर गोयल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, "खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसे मुझे दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं, वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए."

बीजेपी ने उठाया यमुना में प्रदूषण का मुद्दा

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने यमुना के पानी को लेकर हंगामा किया. विधायक वेल तक पहुंच गए, जिसके बाद विधायक अनिल वाजपेयी और विधायक OP शर्मा को मार्शल आउट किया गया. बीजेपी के सभी विधायक सदन से बाहर आ गए और यमुना के मुद्दे पर विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया. 

यमुना 200% जहरीली हुई: बिधूड़ी

दिल्ली एलओपी और भाजपा नेता, रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार की रिपोर्ट आ गई है कि यमुना 200% ज्यादा जहरीली हो गई है. वही पानी दिल्ली के लोगों को पिलाया जा रहा है। लोगों को कैंसर हो रहा है, लोगों का पेट खराब हो रहा है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.