Afghanistan: राष्ट्रपति भवन पर हुआ रॉकेट हमला, ईद की नमाज के दौरान धमाका

अफगानिस्तान में जारी 'गृहयुद्ध' की लपटें अब राजधानी काबुल स्थित अफगान राष्ट्रपति के आवास तक पहुंच गई हैं

  • 1510
  • 0

अफगानिस्तान में जारी 'गृहयुद्ध' की लपटें अब राजधानी काबुल स्थित अफगान राष्ट्रपति के आवास तक पहुंच गई हैं. राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को ईद की नमाज चल रही थी, इसी बीच पास में ही राकेट बरसने लगे. इस हमले में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि ईद की नमाज के दौरान राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत देश के अन्य नेता व अधिकारी हिस्सा ले रहे थे.

माना जाता है कि इस हमले को तालिबान ने अंजाम दिया था, जो अब काबुल के बहुत करीब पहुंच गए हैं.  सूचनाओं के मुताबिक, प्रार्थना शुरू होने के ठीक बाद रॉकेट हमला हुआ. सूत्रों ने कहा कि रॉकेट काबुल के परवान-ए-से जिले से दागे गए, जो उत्तर में स्थित है. ये रॉकेट काबुल के बाग-ए-अली मर्दन और चमन-ए-होजोरी इलाकों में गिरे. वहीं पास में ही अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी का महल है. इस बीच, अफगान राष्ट्रपति ने कहा है कि अफगान लोगों को यह साबित करना होगा कि वे एकजुट हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT