लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से मिले राहुल-प्रियंका गाँधी

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने की अनुमति मिल गई है.

  • 743
  • 0

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने की अनुमति मिल गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अफसरों की हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है. राहुल गांधी पांच लोगों के साथ लखीमपुर में दो पीड़ित परिवारों से मिले। राहुल गांधी दिल्‍ली से हवाई मार्ग से लखनऊ पहुंच गए हैं. वहीं सीतापुर गेस्‍ट हाउस में बनी अस्‍थाई जेल से प्रियंका गांधी को रिहा कर दिया गया है. वह राहुल गांधी के साथ लखीमपुर जाएंगी.



आपको बता दें लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने के बाद आखिरकार राहुल गांधी को वहां से बाहर निकलने दिया गया है. एयरपोर्ट पर राहुल अपनी गाड़ी से जाएंगे या प्रशासन की गाड़ियों से इस पर विवाद हुआ था. बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने अब राजनेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. लेकिन एक पार्टी से सिर्फ 5-5 नेताओं का डेलिगेशन ही लखीमपुर जा सकेगा.


लंबे घमासान के बीच मिली इजाजत के बाद राहुल-प्रियंका सीतापुर से लखीमपुर खीरी पहुंच चुके हैं. पलिया कलां में वो हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT