Story Content
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस ही नहीं, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों को साधने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और विधायक राजा भैया को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। अखिलेश यादव का कहना है कि, यदि राजा भैया साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले कुछ समय से अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच में दूरी बनी हुई थी।
राजा भैया से राजनीतिक दलों की मुलाकात
केवल समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि भाजपा और सपा दोनों ही राजा भैया को अपनी तरफ खींचने में लगे हुए हैं दो दिन पहले ही यूपी के सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की थी, इतना ही नहीं उन्होंने फोन पर भी अखिलेश यादव की बात राजा भैया से कराई थी। इसके बाद अगले ही दिन यूपी के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर राजा भैया से मुलाकात करने पहुंचे।
अखिलेश कर रहे हैं राजा भैया का स्वागत
बता दें कि, अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए राजा भैया की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, "अगर राजा भैया हमारे साथ आना चाहे तो उनका स्वागत है वैसे भी बीजेपी ने अपने सभी गठबंधन सहयोगियों को 2-2 मंत्री पदों का वादा किया है। कैसे देंगे सभी को 2-2 सीट ? जो मंत्री नहीं बनेंगे वह नाराज होंगे और हम उनका समर्थन ले लेंगे।"




Comments
Add a Comment:
No comments available.