Aligarh: जान हथेली पर रखकर जांबाज दारोगा ने बचाई दिव्यांग की जान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर एक वीर सब इंस्पेक्टर ने एक विकलांग व्यक्ति को लाइन में लगा कर डूबने से बचाने से पुलिस महकमे का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है.

  • 3167
  • 0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर एक वीर सब इंस्पेक्टर ने पुलिस महकमे का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है. सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने गंगानहर में एक विकलांग व्यक्ति को लाइन में लगा कर डूबने से बचाया. इंस्पेक्टर के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोमवार को मामला सामने आने के बाद योगी सरकार ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की. वहीं अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उपनिरीक्षक आशीष को प्रशस्ति पत्र व 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.

घटना अलीगढ़ के थाना दादों इलाके की है. बता दें कि आशीष कुमार दादों क्षेत्र के पुलिस चौकी में तैनात हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को गंगानहर में एक विकलांग व्यक्ति डूबने लगा. वह नहर के बीच में गया और मदद की गुहार लगा रहा था. मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन पानी में कूदने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी.


सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आशीष कुमार जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे और जान की परवाह किए बगैर नहर में कूद गए. इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने नहर में डूब रहे युवक को सुरक्षित बचा लिया. इसके बाद इंस्पेक्टर को वहां के हैंडपंप से पानी से नहलाया गया. उनकी वर्दी और शरीर पर लगी मिट्टी को साफ किया गया. मौके पर मौजूद सभी लोगों ने इंस्पेक्टर के इस काम की जमकर तारीफ की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

कई सालों तक नहीं की तैराकी 

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ पुलिस के वीर सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बचपन में ही तैरना सीख लिया था, उसके बाद कई सालों तक तैरना नहीं सीखा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इंस्पेक्टर आशीष कुमार की इस सराहनीय पहल के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT