Story Content
पंजशीर में नॉर्दर्न अलाएंस और तालिबान के बीच हुए भीषण युद्ध के बीच अब तालिबान की पूरे पंजशीर पर कब्जा करने की खबर सामने आई है.अभी ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार तालिबान के खिलाफ विद्रोह की आवाज बुलंद करने वाले अहमद मसूद ने तालिबान से बातचीत की पेशकश की है. जिसका मतलब सीधा सा है शेर की तरह दहाड़ने वाले अहमद मसूद बैकफुट पर आ गए हैं. हो सकता है सोमवार को तालिबान के सामने अहमद मसूद घूटने टेक दें. इससे पहले आज दिनभर तालिबान और पंजशीर के लड़ाकों के बीच लड़ाई जारी रही है.
पंजशीर पर कब्जे के तालिबान के दावे का नॉर्दन अलायंस की ओर से खंडन कर दिया गया है. नॉर्दन अलायंस का समर्थन कर रहे ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत जहीर अघबर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि भीषण झड़प हुई है लेकिन वे (तालिबान) यहां (पंजशीर पर) कब्जा नहीं कर पाए हैं.
इस बीच तालिबानियों से लोहा लेने के लिए पंजशीर के लीडर्स ने रणनीति बदल दी है. रेजिस्टेंस फोर्स ने पंजशीर को जोड़ने वाले सभी पुल उड़ा दिए हैं. जिन क्षेत्रों में लड़ाई हो सकती है वहां पंजशीर का कब्जा है. स्पेशल टास्क फोर्स का गठन और हथियारों के लिए तजाकिस्तान से सप्लाई लाइन भी खोली गई है




Comments
Add a Comment:
No comments available.