ACB के छापे में इंजीनियर के घर मिला 30 किलो सोना-5 लग्जरी कारें, ऐसे खुली पोल

एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक इंजीनियर के घर ऐसी छापेमारी की है जिसके चलते उसके होश कुछ इस तरह से उड़े हैं.

  • 1794
  • 0

राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो एक सख्त मुहिम चला रही है. इसके तहत जोधपुर और जयपुर समेत चित्तौड़गढ़ के अंदर तीन अफसरों द्वारा 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर के अंदर देखा जाए तो जयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर निर्मल गोयल के घर आय से 1450 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली है. 

सामने आई जानकारी के मुताबिक जयपुर विकास प्राधिकरण के इस इंजीनियर की सैलरी कम से कम डेढ़ लाख है. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि उसके जयपुर की पॉश कॉलोनी में चार घर, फार्म हाउस के साथ-साथ 3 लाख 87 हजार नगद, तीस किलो सोना, 245 यूरो, बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं तीन बैंकों में इस इंजीनियर के लॉकर भी मौजूद हैं, जिसे खोला जाना बाकी है.

बिल्कुल ऐसे ही चित्तौड़गढ़ में जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा के पास से दो करोड़ के निवेश के कागजात तक मिले हैं. साथ ही फ्लैट में एक लाख रुपये नगद और विदेशी यात्राओं के दस्तावेज तक ब्यूरो ने जब्त कर दिए हैं. इसके अलावा लग्जरी बाइक और गाड़ियां भी बरामद की गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT