Story Content
शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में किसी न किसी व्यक्ति की शादी का कार्ड आपके घर में भी जरूर आया होगा। अब आप शादी में खाली हाथ तो जाएंगे नहीं। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कुछ खास चीजें अपने साथ कपल्स के लिए शादी में ले जाना। ऐसे में आइए जानते हैं कि पैसों के लिए अलावा आप कपल्स को शादी के तोहफे में क्या-क्या दे सकते हैं।
फोटो फ्रेम
आप पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम में कपल्स में उनकी शादी के खूबसूरत पलों की तस्वीरें डलवाएं। यह एक यादगार गिफ्ट होगा, जिसे वो अपने घर में लगा सकते हैं। साथ ही आप किसी स्केच आर्टिस्ट से उनके लिए फ्रेम भी बनवा सकते हैं।
ट्रैवल
एक स्टाइलिश या फिर प्रैक्टिकल ट्रैवल बैग जो कपल को उनके हनीमून या आगे यात्राओं के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन और शानदार आइडिया है।
वॉल आर्ट
कपल की शादी की तारीख, नाम या कोई खास संदेश के साथ एक कस्टम वॉल आर्ट बनाने से उनके घर की दीवारें और भी खूबसूरत और व्यक्तिगत हो सकती है। यह उपहार लंबे वक्त तक यादगार रहेगा।
कपल वॉट का शानदार सेट
न्यूली वेड कपल्स को आप एक वॉच सेट गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक बेहतरीन गिफ्ट होगा। लड़का-लड़की दोनों के लिए घड़ियां उनके रोजना के लाइफ स्टाइल में काम आ सकती है। उनके स्टाइलिश लुक में भी मदद कर सकता है।
एडवेंचर का अनुभव खास
इसके अलावा शादीशुदा जोड़े के लिए एक रोमांचक एडवेंचर अनुभव जैसे पैरा-ग्लाइडिंगसस, स्कूबा डाइविंग की टिक्ट्स या ट्रैकिंग ट्रिप का पैकेज का गिफ्ट देना भी अच्छा ख्याल होगा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.