Story Content
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. भारतीय सेना ने इस घटना को एक्सीडेंट बताया है. उनका कहना है कि हथियार की साफ सफाई करते समय यह हादसा हो गया.
कैंट पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदीप सिंह, ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, पंजाब के बठिंडा में बीती रात सेना के एक जवान की गोली लगने से मृत्यु हो गई, उसके सर्विस हथियार से गलती से गोली चल गई. मृतक जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है.
बठिंडा की घटना से कोई संबंध नहीं
वहीं भारतीय सेना ने इस घटना पर कहा, 'सिपाही 11 अप्रैल को छुट्टी से लौटा था. मामला कथित तौर पर सुसाईड का लग रहा है. कल बठिंडा में हुई घटना से इसका कोई संबंध नहीं है. सिपाही अपने सर्विस हथियार के साथ संतरी ड्यूटी पर था. सिपाही के पास से एक हथियार का खोखा व कारतूस का डिब्बा मिला है. उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.'
कल बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन पर हुई थी 4 सैनिकों की मौत
बता दें कि बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार (12 अप्रैल) को तड़के हुई गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई थी. सेना के बयान के मुताबिक, बुधवार तड़के लगभग चार बजकर 30 मिनट पर तोपखाना इकाई में मेस के पीछे मौजूद बैरक के पास दो लोगों ने सोते हुए चार सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.