ममता बनर्जी को टक्कर देंगे दो-दो वकील, भबानीपुर में होगी 'कानूनी लड़ाई'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के जोगेश चंद्र कॉलेज से कानून में स्नातक हैं और 1982 बैच की छात्रा थीं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कोर्ट में प्रैक्टिस भी की थी.

  • 717
  • 0

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से चढ़ गया हैं. 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाबनीपुर सीट से अपना नामांकन भरा हैं. मुख्यमंत्री की सीट बनाए रखने के लिए ममता का यहां जीत बेहद जरूरी हैं. उन्हें 5 नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी. ज़रूरी बात ये हैं कि इस बार भाबनीपुर में तीन वकील चुनावी मैदान में हैं. ममता के अलावा बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतार हैं. उन्होंने भी कानून की पढ़ाई की है. जबकि CPI(M) ने श्रीजीब बिश्वास को चुनावी अखाड़े में उतारा है. वो अलीपुर कोर्ट में वकील हैं.



ममता बनर्जी कोलकाता के जोगेश चंद्र कॉलेज से कानून में स्नातक हैं और 1982 बैच की छात्रा थीं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कोर्ट में प्रैक्टिस भी की थी. टीएमसी नेता बैश्यनॉर चटर्जी, जो इस बार बनर्जी के चुनावी एजेंट हैं, उन्होंने कहा, ‘हमने दीदी को अदालत में देखा है. जब वो कांग्रेस में थीं, एक बार हमारे नेता पंकज बनर्जी को गिरफ्तार किया गया था. वो उन्हें जमानत दिलाने के लिए अदालत में खड़ी हुई थी. वो बार काउंसिल में भी नामांकित है. वह राजनीति में वरिष्ठ हैं, और वकील के रूप में भी वो यहां दूसरों की तुलना में सीनियर हैं.’

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT