भदोई में आसमान से होने लगी मछलियों की बारिश, लोग हुए हैरान

बारिश के मौसम में ओले गिरना तो आप सभी ने देखा होगा लेकिन भदोई जिले ( Bhadoi district) में बारिश के चलते एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने लोगों को भौचक्का कर दिया.

  • 14290
  • 0

बारिश के मौसम में ओले गिरना तो आप सभी ने देखा होगा लेकिन भदोई जिले ( Bhadoi district) में बारिश के चलते एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने लोगों को भौचक्का कर दिया. आज बारिश के दौरान आसमान से भदोई जनपद में मछलियां गिरी हैं.  जिसे देख लोग काफी हैरान रह गए हैं.


आसमान से गिरी सैकड़ों में मछलियां 


आपको बता दें कि यह घटना भदोई के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास तेज हवा के साथ बारिश में आसमान से मछलियां गिरने लगी.  इस क्षेत्र के लोग इस घटना से काफी हैरान हैं.  यह मछलियां जहरीली होने के कारण इन्हें तालाब और आसपास के गड्ढों में फेंक दिया गया.


यह भी पढ़ें :     पाकिस्तान की नौसेना ने भारतीय पनडुब्बी को रोकने का किया दावा

भदोई क्षेत्र में बारिश के दौरान आसमान से मछलियां गिरी.  इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में छोटी - छोटी मछलियां गिरी. लोग मछलियों को देख टोकरी में भरने लगे. हालांकि ग्रामीणों ने इन मछलियों को गड्ढो और तालाबों में दाल दिया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT