जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर

शोपिया के एक पुलिस अधिकारी ने बताया की आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके में मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु किया था. जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया. जिसमें जवानों ने तीनों आतं

  • 330
  • 0

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को यानी की आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकवादी मारे गए. तीनों आतंकियों को जम्मू- कश्मीर पुलिस काफी टाईम से तालाश कर रही थी. कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन  ऑल आउट जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं. 

शोपियां के एक पुलिस अधिकारी ने बताया की आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु किया था. जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया. जिसमें जवानों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. 

पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन के थे. पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान की जा रही है. विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी.

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का दावा 

जम्मू -कश्मीर में आतंकियों के पांव धीरे-धीरे सिमट रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महा निदेशक दिलबाग सिंह ने हाल में ही में दावा करते हुए कहा था कि घाटी में अब कोई आतंकियों का टॉप कमांडर नहीं बचा है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि इस साल जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 44 आतंकी कमांडर मुठभेड़ में  ढेर हुए हैं. अब घाटी में शांति बहाल हो रही है. 



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT