Story Content
Bihar News: बिहार में एक शख्स अपनी बेटी के श्राद्ध कर्म की तैयारी कर रहा था. पूरा घर गम में डूबा हुआ था. एक माह पहले उसकी बेटी लापता हो गई थी. बाद में एक शव मिला, कपड़े देखकर पिता और परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह उनकी बेटी है. इसके बाद इलाके के लोग भी दुखी हो गये. कुछ दिन पहले ही एक शव की पहचान उनके रूप में की गई थी. लेकिन अचानक उसी मृत बेटी ने पिता के मोबाइल पर कॉल कर (डेड अलाइव) कहा, 'पापा हम जिंदा हैं, मरे नहीं.
अंशू कुमारी लापता
पुलिस ने बताया कि मामला पूर्णिया के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली अंशू कुमारी एक महीने पहले अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. करीब एक माह पहले अंशू कुमारी लापता हो गयी थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका. पिछले हफ्ते पुलिस ने एक स्थानीय नहर से एक लड़की का शव बरामद किया था. इसके बाद अंशू के परिजनों ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान कर ली थी. हालांकि पानी में डूबने के कारण उनका चेहरा इतना सूज गया था कि उन्हें पहचानना लगभग नामुमकिन था.
घर में मातम
इसी बीच अंशू ने अपने पिता बिनोद मंडल के मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल किया. उन्होंने बताया कि 'पापा, मैं अभी जिंदा हूं.' इसके बाद श्राद्ध की तैयारी कर रहे परिवार में नई जान आ गई. घर में फिर मातम की जगह खुशियों ने ले ली. इसके बाद हिम्मत जुटाकर अंशू ने अपने पिता को आगे बताया कि दरअसल वह अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसके साथ भाग गई थी. फिलहाल वह पूर्णिया के बनमनखी प्रखंड के जानकी नगर इलाके में स्थित अपने ससुराल में रह रही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.