Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो की टक्कर, दूल्हे समेत 5 की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और दुल्हे की बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई है. हादसे में दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 18 February 2023

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और दुल्हे की बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई है. हादसे में दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह हादसा पचदेवरा के ग्राम दरियाबाद के निकट हुआ. 

दूल्हे समेत 5 की मौत 

हरपालपुर के ग्राम कुड़हा के देवेश नाम की शख्स की शाहजहांपुर के ग्राम अभायन से शादी तय हुई थी. बताते हैं कि शुक्रवार की रात वाहनों में सवार होकर बराती शाहजहांपुर के कांट थाना के अभायन गांव जा रहे थे. एक बोलेरो में दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर, बहनोई विपनेश सहित आठ लोग सवार थे. हादसे में दूल्हा, उसके पिता और बहनोई समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

हादसे  के बाद मचा हडकंप

गाड़ी जैसे ही पचदेवरा के ग्राम दरियाबाद के पास पहुंची वहीं गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की बोलेरो से टक्कर हो गई, जिसके बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो बरवन रजवाहा में जा गिरी.हादसे में दूल्हे के बहनोई विपनेश और एक बच्चे अतुल की मौके पर ही मौत हो गई और दूल्हा सहित छह लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. 

घायलों का इलाज जारी 

वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व पचदेवरा थाना प्रभारी गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां पर उपचार के दौरान दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर और सुमित को हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. इसके अलावा अंकित, जगतपाल और राजेश का इलाज चल रहा है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.